scorecardresearch
 

इस बैंक के ATM एक अक्टूबर से हो जाएंगे बंद, जानें क्या है वजह?

Bank ATM: बैंक ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिन जनरेशन, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी आदि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी.

Advertisement
X
बैंक बंद करेगा अपने एटीएम (फाइल फोटो)
बैंक बंद करेगा अपने एटीएम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंक को एटीएम चलाने में नुकसान
  • ग्राहकों को दी इसकी जानकारी

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) अपनी एटीएम सेवाएं 1 अक्टूबर से बंद कर रहा है. बैंक ने कहा कि अब उसके ज्यादा ग्राहक एटीएम (Bank ATM) का इस्तेमाल नहीं कर रहे, इसलिए उसके लिए इन्हें चलाना फायदे की बात नहीं है. 

Advertisement

बैंक ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिन जनरेशन, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी आदि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी.

अब क्या होगा विकल्प?

 बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों को अन्य बैंकों के एटीएम में अपने डेबिट कार्ड उपयोग करने का विकल्प देगा. बैंक ने ग्राहकों को अपने संदेश में कहा, आप अपनी आवश्यकताओं के लिए कैश विड्रॉल किसी अन्य बैंक के एटीएम पर अपने सूर्योदय बैंक के एटीएम / डेबिट कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं. इसके लिए उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. 

क्या कहा एमडी ने?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के एमडी सूर्योदय आर भास्कर बाबू ने कहा, 'हमें यह लगा कि अब हमारे ज्यादा ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे. हम इसे मुनाफे का सौदा नहीं बना पा रहे. इसलिए हमने यह तय किया कि इन मशीनों को चलाते रहने की बजाय ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाए.' 

Advertisement

गौरतलब है कि इस साल 30 जून तक, सूर्योदय बैंक (Suryoday SFB) के पास कुल 555 बैंकिंग आउटलेट थे, जिनमें से 97 लायबिलिटी फोकस आउटलेट थे और कुल कर्मचारियों की संख्या 5,072 थी.

 

Advertisement
Advertisement