scorecardresearch
 

SUV Volkswagen Tiguan के लेटेस्ट वैरिएंट की लॉन्चिंग कल, जानें नए फीचर्स

SUV Volkswagen Tiguan 2021: फॉक्सवैगन ने इस साल मार्च में पहली बार टिगुआन के फेसलिफ्ट वैरिएंट को शोकेस किया था. टिगुआन फेसलिफ्ट (Tiguan Facelift) की लॉन्चिंग पहले ही होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 और चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) के चलते इसमें देरी हुई.

Advertisement
X
कंपनी ने डिजाइन में किए कई बदलाव
कंपनी ने डिजाइन में किए कई बदलाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SUV Tiguan में कंपनी ने किए हैं कई बदलाव
  • 28 लाख से शुरू हो सकती है कीमत

जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) मंगलवार को भारतीय बाजार में एसयूवी टिगुआन (SUV Tiguan) का नया वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है. इसे कंपनी ने एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन 2021 (SUV Volkswagen Tiguan 2021) नाम दिया है. दुनिया के कुछ अन्य बाजारों में पहले ही लॉन्च हो चुके इस वैरिएंट में कंपनी ने कई नए फीचर (New Features) दिए हैं.

Advertisement

इस कारण हुई लॉन्चिंग में देरी

फॉक्सवैगन ने इस लॉन्चिंग से कुछ ही दिन पहले टिगुआन ऑलस्पेस (Tiguan Allspace) और टी-रॉक (T-Roc) जैसी एसयूवी को डिसकन्टीन्यू किया है. कंपनी नई एसयूवी का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित प्लांट में शुरू कर चुकी है. फॉक्सवैगन ने इस साल मार्च में पहली बार टिगुआन के फेसलिफ्ट वैरिएंट को शोकेस किया था. टिगुआन फेसलिफ्ट (Tiguan Facelift) की लॉन्चिंग पहले ही होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 और चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) के चलते इसमें देरी हुई.

इतनी हो सकती है शुरुआती कीमत

यह नई एसयूवी थर्ड जेनरेशन की बताई जा रही है. इसे फॉक्सवैगन के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म (MQB Platform) पर बनाया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 28 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने नए वर्जन के इंटीरियर (Interior) और एक्सटीरियर (Exterior) दोनों में बदलाव किया है.

Advertisement

नए वर्जन में हो सकते हैं ये बदलाव

फीचरों की बात करें तो फॉक्सवैगन की इस एसयूवी के नए वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो (Andriod Auto) और एपल कारप्ले (Apple Carplay) सपोर्ट के साथ बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम (Touchscreen System) दिया जा सकता है. इनके साथ ही नए वैरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर (Wireless Phone Charger), डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) समेत कनेक्टेड कार टेक (Connected Car Tech) दिए जाने का अनुमान है. इसमें पुराने वैरिएंट के पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) को बरकरार रखे जाने की भी उम्मीद है.

नई Tiguan में होंगे ये सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के फीचर्स को देखें तो नई एसयूवी Tiguan में सात एयरबैग (Airbag), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control)और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर (Front-Rear Parking Sensor) दिए गए हैं. इसे एमक्यूबी प्लेटफॉर्म (MQB Platform) पर तैयार किया गया है. इसमें 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन (7-speed DSG transmission) से लैस 2.0 लीटर टीएसआई इंजन (2.0l TSI engine) के साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है. भारतीय बाजार में Tiguan के फेसलिफ्ट वर्जन की प्रतिस्पर्धा जीप कंपास (Jeep Compass) और हुंडई टकसन (Hyundai Tucson) से होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement