scorecardresearch
 

Suzlon Energy Share: 4 साल पहले 2 रुपये का था शेयर, फिर पकड़ी रफ्तार... आज 55 पार, निवेशक मालामाल!

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों  ने बीते एक साल में रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली है, इसके शेयर बाजार में ऊपर की तरफ सरपट भाग रहे हैं. इस एक साल की अवधि में कंपनी के शेयरों में 291.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Advertisement
X
Suzlon energy share
Suzlon energy share

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है, इसमें दोपहर एक बजे तक 3.15 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 54.71 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले शु्क्रवार के दिन कंपनी के शेयर 53.05 रुपये पर बंद हुए थे.

Advertisement

दरअस, साल 2024 में सुजलॉन एनर्जी ((Suzlon Energy Share) के शेयरों में 42.34 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. कंपनी इस साल बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने एकदम गोता लगा लिया था.

फर्श पर आ गया था शेयर
साल 2008 की शुरुआत में सुजलॉन एनर्जी के शेयर बाजार में धमाल मचा रहे थे और ये जनवरी में 373.52 रुपये पर थे, लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयर फिसलने लगे और लगातार इसमें गिरावट आने लगी, आलम ये हुआ कि साल 2013 में ये 10 रुपये के भी नीचे आ गए. 30 अगस्त 2013 को तो ये गिरकर 5.46 रुपये पर आ गया था. उसके बाद अगले कुछ सालों तक कंपनी के शेयरों की हालत खस्ता ही रही, साल 2020 में तो इसके शेयर टूटकर 2.30 रुपये पर आ गए थे. और 2022 के दिसंबर तक अगर कुछ मौकों को छोड़ दें तो ये दहाई अंक से लगभग दूर ही रहे.

Advertisement

2023 से पकड़ी रफ्तार
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 6 जनवरी 2023 को 10.20 रुपये पर था, जिसमें समय के साथ निरंतर उछाल आने लगा, अगस्त 2023 तक कंपनी के शेयर 20 रुपये पार कर गए और नवंबर तक इसने 42.30 रुपये के आकड़े को छू लिया. कुल मिलाकर 2023 का कैलेंडर सुजलॉन एनर्जी के लिए काफी अच्छा रहा. उसके बाद कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है और इसने ज्यादातर हरे रंग में ही बाजार में दौड़ लगाई है.

जबर्दस्त उछाल
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने बीते एक साल में रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली है, इसके शेयर बाजार में ऊपर की तरफ सरपट भाग रहे हैं. इस एक साल की अवधि में कंपनी के शेयरों में 291.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, और ये 54.27 रुपये पर पहुंच गया है.

वहीं अगर एक महीने की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 19.61 फीसदी का उछाल आया है. सुजलॉन एनर्जी 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर (52-wk high) 55.70 रुपये है, वहीं इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर (52-wk low) 13.25 रुपये है और इसका मार्केट कैप 749.22 billion है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement