scorecardresearch
 

Multibagger Stocks: 1 साल में 411% रिटर्न... अब फिर भरने लगा उड़ान, 40 रुपये है शेयर का भाव

Multibagger Stocks: एनर्जी सेक्‍टर के इस स्‍टॉक ने एक साल के दौरान निवेशकों को मालामाल किया है. साथ ही इसने 6 महीने में 50 फीसदी का मुनाफा कराया है. अभी इसके शेयर का भाव 40 रुपये पर है.

Advertisement
X
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

शेयर बाजार में कई छोटे सेक्‍टर कंपनियों के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है. इसी तरह के एक एनर्जी सेक्‍टर के स्‍टॉक (Energy Sector Stock) ने निवेशकों को कम समय में मालामाल किया है. इस स्‍टॉक ने एक साल में निवेशकों की रकम 5 गुना से ज्‍यादा कर दी है. यानी किसी ने एक लाख का निवेश किया होगा तो उसकी रकम अभी 5 लाख से ज्‍यादा हो चुकी होगी. 

Advertisement

अब इस कंपनी शेयर में एक बार फिर उछाल देखी जा रही है. हम बात कर रहे हैं एनर्जी सेक्‍टर के शेयर सुजलॉन (Suzlon Energy) के बारे में, जिसने एक साल में 411% का रिटर्न दिया है. आज यानी गुरुवार को भी सुजलॉन के स्‍टॉक (Suzlon Energy Stock) 5% की तेजी के साथ 40.40 रुपये पर पहुंच गया है. इसके 52वीक का हाई लेवल 50.60 रुपये, जबकि 52 वीक का लो लेवल 6.95 रुपये है. 

कभी 370 रुपये पर था भाव 
सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Stock) 4 जनवरी 2008 में 373 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन 6 सितंबर 2013 को गिरकर 5 रुपये के भाव पर आ गए थे. इस अवधि के दौरान इसके शेयर ने निवेशकों की 98 फीसदी रकम स्‍वाहा कर दी. अभी ये स्‍टॉक 40 रुपये पर आ चुका है. ऐसे में सितंबर 2013 से लेकर अभी तक निवेशकों को 500 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. 

Advertisement

कहां तक जाएगा ये शेयर 
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में तेजी को लेकर ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी सिक्योरिटीज ने कहा कि इसके शेयर ₹50 के स्‍तर को फिर से छू सकते हैं. इस शेयर को लेकर आनंद राठी ने शेयर पर 49 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज के मुताबिक, भारत में विंड एनर्जी मार्केट में सुजलॉन की 32 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है. आने वाले दिनों में यह बड़ी भूमिका निभा सकता है. साथ ही इसका मुनाफा वित्तीय वर्ष 2024-2026 के बीच मुनाफा 64% की सालाना दर से बढ़ सकता है. 

सुजलॉन के सामने ये बड़ा जोखिम 
ब्रोकरेज ने कहा कि इस कंपनी के सामने कई रिस्‍क भी है. प्रतिकूल सरकारी पॉलिसी, विंड टर्बाइन जेनरेटर में उम्‍मीद से धीमी गति और बड़ा कम्‍पीटिशन सुजलॉन के लिए बड़ा जोखिम हो सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement