Swiggy IPO की लिस्टिंग पर निवेशक खुश हैं, क्योंकि कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री उम्मीद से बेहतर हुई है. GMP के मुताबिक इसके शेयरों की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती थी, लेकिन इस आईपीओ ने सभी को चौंकाते हुए बाजार में एंट्री ली है. बुधवार को फूड टेक डीलिवरी ऐप स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग NSE पर 420 रुपये प्रति शेयर पर हुआ. यह अपने IPO प्राइस बैंड 390 रुपये की तुलना में 7.69 फीसदी ज्यादा है.
इसी तरह, इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE पर 5.64 फीसदी प्रीमियम के साथ 412 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. लिस्ट होने से पहले स्विगी के शेयर ग्रे मार्केट में 0 प्रीमियम का संकेत दे रहे थे. बिडिंग के बाद से ही इसके जीएमपी में लगातार गिरावट आ रही थी, जो फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रही थी.
निवेशकों का नहीं मिला था खास रिस्पॉन्स
बोली के दौरान स्विगी के आईपीओ को निवेशकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. Swiggy IPO को कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें से रिटेल निवेशकों ने 1.14 गुना सब्सक्राइब किया था. वहीं QIB ने 6.02 गुना और NII कैटेगरी में 0.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. हालांकि अब स्विगी के शेयरों की अच्छी एंट्री हुई है.
हर शेयर पर कितनी हुई कमाई
स्विगी आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह ₹371 से ₹390 प्रति शेयर तय किया गया था. Swiggy आईपीओ के एक लॉट में 38 शेयरों को रखा गया था, जिसमें कम से कम रिटेल इन्वेस्टर्स को ₹14,820 का निवेश करना था. अगर किसी को एक लॉट मिला होगा तो उसे ₹14,820 पर 1,140 रुपये का मुनाफा हुआ होगा यानी उसका कुल निवेश 15,920 रुपये हो चुका होगा.
11,327 करोड़ साइज का बड़ा आईपीओ
Swiggy के IPO का कुल साइज 11,327.43 करोड़ रुपये था. इसके तहत कंपनी ने फ्रेश इश्यू के जरिए 11.54 करोड़ शेयर बेचे, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 17.51 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई थी. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को किया गया था और अब इसकी BSE-NSE पर लिस्टिंग होने जा रही है. स्विगी के कर्मचारियों के लिए 750,000 शेयर रिजर्व रखे गए थे और उन्हें हर शेयर पर 25 रुपये के छूट दी गई थी.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)