देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनी वोल्टास के चौथी तिमाही के नतीजे (Voltas Q4 Results) घोषित हो चुके हैं. मंगलवार को कंपनी ने इनका ऐलान करते हुए बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 19 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा दर्ज किया गया है. मुनाफा घटने की खबर का असर बुधवार को वोल्टस के शेयरों (Voltas Shares) पर भी दिखाई दे रहा है और बाजार खुलने के साथ ही ये 7 फीसदी से ज्यादा फिसल गए हैं.
बाजार खुलने के साथ ही बिखरा शेयर
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) की सपाट शुरुआत हुई और इस बीच गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा डिमांड वाली वोल्टास एसी के ही पसीने छूटते नजर आए. बीके कारोबारी दिन मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किए जाने से पहले ही वोल्टास का शेयर करीब 4 फीसदी फिसलकर बंद हुआ था और नतीजे सामने आने के बाद बुधवार को ये मार्केट ओपन होने के साथ ही धराशायी हो गया.
Voltas Share सुबह 9.15 बजे पर गिरावट के साथ 1280 रुपये के लेवल पर खुला और कुछ ही मिनटों के कारोबार में इसकी गिरावट तेज हो गई और सुबह 9.20 बजे पर ये लगभग 7 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1262 रुपये के स्तर पर आ गया. हालांकि, इसके बाद कुछ सुधार देखने को मिला, लेकिन फिर भी ये खबर लिखे जाने तक आधे घंटे के कारोबार के बाद 6.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1297.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
शेयर में गिरावट से घटा मार्केट कैप
टाटा ग्रुप की इस एसी बनाने वाली कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी शेयरों में गिरावट के चलते कम हुआ है. दो दिन की गिरावट के बाद ये 43050 करोड़ रुपये रह गया है. Voltas Share का 52 वीक का हाई लेवल 1502.30 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 745 रुपये है. अगर इस शेयर से निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें, तो बीते पांच दिनों में ये लगभग 13 फीसदी टूटा है, लेकिन छह महीने, एक साल और पांच साल में इसने पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
5 साल में कर चुका है पैसा डबल
टाटा वोल्टास के शेयर (Tata Voltas Share) ने पिछले छह महीनों के दौरान पैसा लगाने वाले निवेशकों को 58.39 फीसदी का रिटर्न दिया है और एक शेयर की कीमत इस अवधि में 479 रुपये तक बढ़ी है. वहीं बात करें बीते एक साल की तो निवेशकों को इस शेयर से 62 फीसदी का रिटर्न मिला है और उनके खरीदे शेयर की कीमत सालभर में 496 रुपये तक बढ़ गई है. पांच साल में इस Tata Stock ने भी अपने निवेशकों के पैसे को दोगुने से ज्यादा करने का काम किया है. इस दौरान Voltas Share Return 125 फीसदी रहा है. मतलब एक शेयर की कीमत करीब 728 रुपये तक बढ़ी है.
मुनाफा 19% गिरा, फिर भी डिविडेंज का ऐलान
अब नजर डाल लेते हैं वोल्टास के चौथी तिमाही के घोषित नतीजों पर, तो बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19 फीसदी गिरकर 116 करोड़ रहा है. बीते साल की समान तिमाही में ये 144 करोड़ रुपये रहा था. टाटा की इस कंपनी ने चौथी तिमाही में 42 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट किया है और ये बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया है. लेकिन तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 13 फीसदी गिरकर 190.6 करोड़ रुपये और मार्जिन 290 बेसिस पॉइंट की गिरावट के साथ 4.5 फीसदी हो गया है.
हालांकि, मुनाफा घटने के बावजूद वोल्टास कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने तिमाही नतीजों के घोषणा करने के दौरान कहा कि बोर्ड की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. लेकिन ये बड़ा ऐलान भी कंपनी के शेयरों में आई गिरावट का थामने में कामयाब नहीं हो सका.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)