scorecardresearch
 

टेम्परेचर हाई... तो AC बनाने वाली Tata की इस कंपनी के शेयर ने भी मचाया धमाल

Tata Voltas Share Price: देश में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है और लो अपने घरों में AC और कूलर में रहने को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. टाटा वोल्टास समेत तमाम कंपनियों के एयर कंडीशनर की सेल भी तेजी से बढ़ी है और साथ ही इन्हें बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी उछले हैं.

Advertisement
X
बीते साल एसी बेचने के मामले में वोल्टास ने बनाया था रिकॉर्ड
बीते साल एसी बेचने के मामले में वोल्टास ने बनाया था रिकॉर्ड

गर्मी के तेवर लगातार कड़े होते जा रहे हैं और इससे लोगों का हाल-बेहाल है. लोग अपने खुद को हीटवेव से बचाने के लिए घरों में कैद से नजर आ रहे है और इस AC-कूलर के सहारे हैं. इस बीच एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों की सेल में तो जोरदार इजाफा हो ही रहा है, इन कंपनियों के शेयर में पैसे लगाने वाले भी इस गर्मी में कूल-कूल दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की एसी बनाने वाली कंपनी Voltas के बारे में, जिसका शेयर बीता कारोबारी दिन अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. 

Advertisement

1511 रुपये के ऑल टाइम हाई पर शेयर
भारत के एसी मार्केट में Tata Group की कंपनी वोल्टास का दबदबा है और इस सीजन में दिखाई दे रहे गर्मी के कड़े तेवरों में इसकी सेल तेजी से बढ़ी है. यही नहीं सेल के साथ ही कंपनी के शेयरों ने भी रफ्तार पकड़ी हुई है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इस Voltas Share जोरदार तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था. 1490 रुपये पर ओपन होने के बाद दिन भर इस शेयर ने हरे निशान पर कारोबार करते हुए 1511.95 रुपये का स्तर छू लिया, जो कि इसका 52 वीक का हाई लेवल है. 

गर्मी में ही 1 शेयर की कीमत 400 रुपये बढ़ी!
भरी गर्मी में अपने प्रोडक्ट के जरिए लोगों को कूल-कूल एहसास देने वाली Tata Voltas के शेयरों में आए उछाल के चलते इसके निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Voltas MCap) भी बढ़कर 49,580 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. गर्मी की शुरुआत के बाद से इसके शेयरों की कीमत में जो उछाल आया है उस पर नजर डालें, तो पहली अप्रैल से अब तक ये 26 फीसदी चढ़ चुका है और करीब 1100 रुपये पर ट्रेड करने वाला वोल्टास का शेयर 1500 रुपये के पार पहुंच गया है. यानी एक शेयर के भाव में 400 रुपये के आस-पास का उछाल आ चुका है. 

Advertisement

क्या Voltas तोड़ देगी अपना रिकॉर्ड?
वोल्टास ने वित्त वर्ष 2023-24 में 20 लाख से अधिक एसी सेल किए थे, जो कि किसी भी एक ब्रांड द्वारा सालभर में बेची गई एसी (AC Sale) का रिकॉर्ड था. वही इस साल अब तक Voltas AC के सेल डाटा पर नजर डालें, तो कंपनी के मुताबि एक जनवरी 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक की अवधि में कंपनी ने करीब 10 लाख एसी बेच दी हैं. भीषण गर्मी में ठंडक पाने के लिए लोगों ने इस साल भी जमकर एसी खरीदे हैं और ना केवल वोल्टास बल्कि अन्य कंपनियों की सेल में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है. 

5 साल में निवेशकों का पैसा डबल
Tata Voltas Share अपने निवेशकों के लिए महज इस गर्मी में ही नहीं, बल्कि बीते पांच सालों से लगातार फायदे का सौदा साबित हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों (Voltas Investors) की रकम इन पांच साल में ही दोगुने से ज्यादा हो गई है. दरअसल, 21 जून 2019 को वोल्टास के एक शेयर की कीमत 623.85 रुपये का मिल रहा था, जो कि अब 1496 रुपये का हो गया है यानी निवेशकों को 139.80 फीसदी का रिटर्न मिला है. बात करें एक साल की तो फिर सालभर में इस शेयर से निवेशकों को करीब 90 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement