scorecardresearch
 

Multibagger Stock: करोड़पति बनाने वाला ये Tata का स्टॉक, बिकवाली में भी इन्वेस्टर्स मालामाल

भारतीय शेयर बाजार पिछले साल अक्टूबर में अपना ऑल टाइम हाई (Share Market All Time High) बनाने के बाद से बिकवाली की चपेट में हैं. Tata Elxsi स्टॉक ने बिकवाली के इस दौर में भी मार्च 2022 में अपना नया 52-वीक हाई (Tata Elxsi 52-Week High) बना दिया और 9,420 रुपये का लेवल हासिल कर लिया.

Advertisement
X
भर गई इन्वेस्टर्स की झोली
भर गई इन्वेस्टर्स की झोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 6-7 महीने से बाजार में बिकवाली जारी
  • बिकवाली में भी लगातार चढ़ रहे कुछ स्टॉक

शेयर मार्केट (Share Market) में पिछले कुछ महीनों से भारी बिकवाली का दौर चल रहा है. कल गुरुवार को ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 52-वीक लो से भी नीचे गिरे हैं. बिकवाली के इस दौर ने कई इन्वेस्टर्स (Investors) को कंगाल कर दिया है. हर कोई पोर्टफोलियो (Portfolio) के नुकसान की चर्चा कर रहा है. खासकर शॉर्ट टर्म (Short Term) में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) की उम्मीद रखने वाले इन्वेस्टर्स ज्यादा निराश हुए हैं.

Advertisement

बाजार की इस गिरावट में भी कुछ क्वालिटी स्टॉक इन्वेस्टर्स के लिए पैसे बनाने में कामयाब साबित हुए हैं. टाटा समूह का Tata Elxsi स्टॉक भी इनमें से एक है. पिछले ढाई महीने में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को लगभग 40 फीसदी बढ़ाया है.

बाजार की चाल को भी दे दी मात

भारतीय शेयर बाजार पिछले साल अक्टूबर में अपना ऑल टाइम हाई (Share Market All Time High) बनाने के बाद से बिकवाली की चपेट में हैं. Tata Elxsi स्टॉक ने बिकवाली के इस दौर में भी मार्च 2022 में अपना नया 52-वीक हाई (Tata Elxsi 52-Week High) बना दिया और 9,420 रुपये का लेवल हासिल कर लिया. उसके बाद इसमें भी बिकवाली देखी जा रही है, लेकिन तब भी यह इन्वेस्टर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. बिकवाली के बाद भी यह स्टॉक पिछले ढाई महीने में करीब 40 फीसदी की मजबूती में है.

Advertisement

इस तरह चढ़ा टाटा का ये स्टॉक

अगर लॉन्ग टर्म (Long Term) की बात करें, तब तो इस स्टॉक ने हैरान करने वाला रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में यह आईटी स्टॉक (IT Stock) 104.33 रुपये से 8,160 रुपये तक का सफर तय किया है. इस तरह बीते 10 साल में इस स्टॉक का भाव करीब 7,750 फीसदी चढ़ा है. यह Tata Elxsi स्टॉक के लिए 10 साल के दौरान सालाना आधार पर करीब 55 फीसदी का ग्रोथ है. पिछले एक साल के दौरान यह स्टॉक 3,775 रुपये से करीब 115 फीसदी चढ़ा है. इसी तरह बीते 5 साल में यह 775 रुपये से करीब 955 फीसदी ऊपर चढ़ा है.

10 साल में करोड़पति बने इन्वेस्टर्स

इस स्टॉक ने जिस तरह की तेजी दिखाई है, उसके हिसाब से अगर एक साल पहले कोई इन्वेस्टर इसमें 01 लाख रुपये लगाता तो अभी उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 2.15 लाख रुपये हो गई होती. इसी तरह पांच साल पहले इसमें लगाए गए एक लाख रुपये अभी 10.55 लाख रुपये हो जाते. 10 साल पहले वाले Tata Elxsi के लखपति इन्वेस्टर्स तो अभी करोड़पति बन गए होते. 10 साल पहले इसमें लगाए गए 01 लाख रुपये अभी 78.50 लाख रुपये हो जाते. अगर 10 साल पहले कोई इसमें 1.27 लाख रुपये या इससे ज्यादा लगाता तो आज वह करोड़पतियों में गिना जाता.

Advertisement

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Advertisement
Advertisement