देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को शेयर बाजार में एंट्री लिए हुए दो दशक यानी 20 साल हो चुके हैं. साल 2004 की 25 अगस्त को कंपनी के शेयर Stock Market में लिस्ट हुए थे और इस अवधि में टीसीएस स्टॉक ने 100 रुपये के आस-पास से शुरुआत करते हुए 4400 रुपये के पार का सफर तय किया है और निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी
टीसीएस (TCS) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और इसका कारोबार भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में फैला हुआ है. टाटा ग्रुप की ये कंपनी आज देश की सबसे वैल्यूबल कपंनियों में शुमार है और बाजार में डेब्यू के बाद से इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS MCap) में 3,000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 16.16 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टीसीएस एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी है.
20 साल पहले IPO को मिला था जबर्दस्त रिस्पांस
साल 2004 के अगस्त महीने में TCS ने 1 अरब डॉलर का आईपीओ (IPO) पेश किया था और इसके तहत कंपनी ने अपनी 14 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की थी. क्लोज होने के बाद 25 अगस्त को TCS Share की स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी. टीसीएस के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ये 7.7 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ था. इसकी लिस्टिंग अपने इश्यू प्राइस से 41 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई थी. इस आईपीओ को पेश करने के बाद टाटा ग्रुप ने IPO Market से दूरी बना ली थी और दो दशक के बाद बीते साल नवंबर 2023 में टाटा टेक का आईपीओ लॉन्च किया था.
1 लाख रुपये को बना दिया 37 लाख
अगर निवेशकों को इन 20 सालों में मिले मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) की बात करें, तो 27 अगस्त 2004 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 120.33 रुपये थी, जो बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को 4473.05 रुपये पर क्लोज हुई. इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को 3617.32 फीसदी का रिटर्न मिला है. मुनाफे का कैलकुलेशन देखें तो जिन निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और इसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो ये बढ़कर अब तक 37.17 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा.
पांच साल में पैसा किया डबल
न केवल लॉन्ग टर्म में बल्कि टाटा का ये शेयर बीते पांच साल में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) बनकर उभरा है और उनका पैसा डबल कर दिया है. TCS Share के 52 वीक का हाई लेवल 4565 रुयये है और इन पांच साल की अवधि में ये करीब 98 फीसदी चढ़ा है. 30 अगस्त 2019 को टीसीएस के एक शेयर की कीमत 2259 रुपये थी, जो कि बीते शुक्रवार को 4473 रुपये के पार पहुंच चुकी है.
आज दुनिया के 55 देशों में कारोबार
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब 2004 में TCS IPO लॉन्च हुआ था, तो इस कंपनी का कारोबार दुनिया के 32 देशों तक फैल चुका है, लेकिन वर्तमान की बात करें तो टीसीएस का बिजनेस दुनिया के 55 देशों में संचालित हो रहा है. यही नहीं इन देशों में करीब 300 ऑफिस हैं और 200 से ज्यागा डिलीवरी सेंटर्स हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)