scorecardresearch
 

TCS Share Buyback: टाटा की सबसे बड़ी कंपनी का ऐलान, इस काम के लिए 1 दिसंबर की तारीख तय

IT दिग्‍गज कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने मंगलवार को शेयर बायबैक के डेट का ऐलान कर दिया. कंपनी कुल 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक करेगी और 4,150 रुपये पर प्रति शेयर खरीदेगी.

Advertisement
X
इस दिन ओपेन होगा टीसीएस का शेयर बायबैक
इस दिन ओपेन होगा टीसीएस का शेयर बायबैक

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने शेयर बायबैक की तारीख को ऐलान कर दिया है. मंगलवार को कंपनी ने कहा कि एक दिसंबर को 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक (Share Buyback) ओपेन होगा और यह 7 दिसंबर को बंद हो जाएगा. IT  कंपनी 4,150 रुपये प्रति शेयर पर 4.09 करोड़ तक इक्विटी को वापस लेगी, जिसकी कुल वैल्‍यू 17,000 करोड़ रुपये है. टाटा की कंपनी के सितंबर रिजल्‍ट आने के बाद 11 अक्‍टूबर को बायबैक का खुलासा हुआ था. 

Advertisement

कंपनी ने बायबैक को लेकर कही ये बात 
एक्‍सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि शेयर Buyback से कंपनी को कारोबार में कोई लाभ या कमाई नहीं होगी, बल्कि निवेश की राशि में कमी आएगी. कंपनी ने कहा कि अगर कंपनी चाहती तो इस रकम को कहीं अन्‍य निवेश करके कमाई कर सकती थी. कंपनी का मानना है कि ट्रांजैक्‍शन, टैक्‍स और अन्‍य खर्च को लेकर शेयर बायबैक का कुल खर्च 17,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नहीं होगा. 

निवेशकों की कितनी होगी कमाई 
मंगलवार को NSE पर TCS के शेयर 0.47%  की उछाल के साथ 3,473.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे, जबकि टीसीएस 4,150 रुपये पर शेयर बायबैक कर रही है. ऐसे में देखा जाए तो मौजूदा भाव से कंपनी अपने शेयरों को 19.5 फीसदी ज्‍यादा प्रीमियम पर शेयर निवेशकों से खरीदेगी. इसका मतलब निवेशकों को हर शेयर पर 19.5 फीसदी ज्‍यादा की कमाई होगी. कंपनी ने शेयर खरीदने का रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तय किया है. 

Advertisement

क्‍या होता है शेयर बायबैक 
जैसे बायबैक शब्‍द से ही स्‍पष्‍ट हो जाता है कि 'वापस खरीदना'. शेयर बाजार की भाषा में इसका अर्थ शेयर को वापस खरीदना या वापस लेना होता है. जब कोई कंपनी प्रॉफिट में जाती है तो वह निवेशकों को लाभ देने के लिए शेयर बायबैक करती है यानी शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदती है. कंपनी निवेशकों से शेयर के मौजूदा प्राइस से ज्‍यादा रकम देकर शेयर वापस लेती है, जिस कारण निवेशकों को लाभ मिलता है. अक्‍सर कंपनी के प्रॉफिट में आने के बाद ही शेयर बायबैक किया जाता है. 

कब पहली बार वापस खरीदे थे शेयर 
टीसीएस ने पहली बार अपने शेयर फरवरी 2017 में वापस खरीदे थे. उस समय टीसीएस ने मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी प्रीमियम पर 16,000 करोड़ शेयर वापस खरीदे थे. इसके बाद अक्‍टूबर 2018 में 18 फीसदी और अक्‍टूबर 2020 में 10 फीसदी प्रीमियम पर दो बायबैक किए थे. आखिरी बार जनवरी 2022 में टीसीएस ने 17 फीसदी प्रीमियम पर 18,000 करोड़ शेयर वापस लिए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement