scorecardresearch
 

केवल अफवाह है... हल्दीराम खरीदने पर आया टाटा का बयान, जानें कैसे एक दुकान से बनी 82000 करोड़ की कंपनी

टाटा ग्रुप की ओर से एक प्रवक्ता ने कहा कि Tata Consumer Products बाजार में चल रहीं किसी भी तरह की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है. इस तरह की कोई बातचीत नहीं चल रही है. दूसरी ओर हल्दीराम की ओर से भी इस मामले में किसी भी टिप्पणी से साफ इनकार किया गया है.

Advertisement
X
बुधवार को एक रिपोर्ट में दोनों कंपनियों के बीच डील को लेकर बातचीत का किया गया था दावा
बुधवार को एक रिपोर्ट में दोनों कंपनियों के बीच डील को लेकर बातचीत का किया गया था दावा

टाटा ग्रुप ने स्नैक्स मेकर हल्दीराम में 51 फीसदी की बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की खबरों को सिरे से खारिज किया है. बुधवार को ये खबरें सुर्खियों में रहीं कि ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Product's) हल्दीराम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है और दोनों कंपनियों के बीच इसे लेकर बातचीत का दौर जारी है. रिपोर्ट में हल्दीराम की वैल्यूएशन करीब 10 अरब डॉलर होने की बात कही गई थी. अब टाटा ग्रुप ने इस मामले को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. 

Advertisement

बुधवार को जारी रिपोर्ट का किया खंडन
बुधवार को जारी एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया था गया कि स्नैक्स की दिग्गज भारतीय कंपनी हल्दीराम (Halidram) अब बिकने जा रही है और ये टाटा कंज्यूमर के पोर्टफोलियो में शामिल हो सकती है. टाटा ग्रुप ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस तरह की किसी भी बातचीत में नहीं है. इससे पहले रायटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टाटा और हल्दीराम के बीच कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत हो रही है. हालांकि सबसे बड़ी अड़चन इसमें हल्दीराम के वैल्यूएशन को लेकर आ रही है. 

टाटा की ओर से प्रवक्ता ने कहा कि Tata Consumer Products बाजार में चल रहीं किसी भी तरह की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है. दूसरी ओर हल्दीराम की ओर से भी इस मामले में किसी भी टिप्पणी से साफ इनकार किया गया है. 

Advertisement

85 साल से स्नैक्स कारोबार में हल्दीराम
करीब 85 साल पहले साल 1937 में भुजिया, नमकीन और मिठाइयां बनाने वाली कंपनी हल्दीराम की शुरुआत हुई थी, लेकिन लंबे समय तक इस सेक्टर में अपना दबदबा कायम रखने वाली ये कंपनी अब बिकने जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Consumer हल्दीराम में 51 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी खरीदकर इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकती है. हालांकि, अभी तक न तो Tata Group और न ही Haldiram कंपनी की ओर से इस डील को लेकर कोई टिप्पणी की गई है. 

देश में 150 से ज्यादा रेस्तरां
यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के अनुसार, भारत में स्नैक्स मार्केट करीब 6.2 अरब डॉलर का है और इस मार्केट में करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी हल्दीराम की है. इसके अलावा Pepsi का भी इस मार्केट में दबदबा है और उसकी Lays चिप्स भी लगभग 12 फीसदी ही हिस्सेदारी रखती है. न केवल भारत में बल्कि सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में Haldiram के प्रोडक्ट्स की जबरदस्त डिमांड है. कंपनी के पास स्थानीय भोजन, मिठाइयां और वेस्टर्न फूड्स बेचने वाले लगभग 150 रेस्तरां मौजूद हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement