scorecardresearch
 

Tata भी करेगा अब ये काम, खबर आते ही बिखर गए Dixon समेत ये 5 बड़े शेयर!

डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 19,148.90 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 5,782.85 रुपये प्रति शेयर है. पिछले छह महीने में इसने 35 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल के दौरान इसमें 167 फीसदी की तेजी आई है.

Advertisement
X
Dixon Tech Stock Fall
Dixon Tech Stock Fall

शेयर बाजार में अस्थिरता जारी है. एक दो दिनों की तेजी के बाद जनवरी में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज भी सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद हुए. इस बीच कुछ शेयर सबसे ज्‍यादा टूटे. इसमें एक मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर का स्‍टॉक भी तेज गिरावट पर है. हम बात कर रहे हैं डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के बारे में, जो आज 1,551.85 रुपये या 8.41% टूटकर बंद हुआ. अभी इसके एक शेयर का भाव 16,900 रुपये है. 

Advertisement

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) इंडिया के शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 19,148.90 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 5,782.85 रुपये प्रति शेयर है. पिछले छह महीने में इसने 35 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल के दौरान इसमें 167 फीसदी की तेजी आई है. पिछले पांच साल के दौरान इस शेयर में धुंआधार तेजी आई है और यह 837 रुपये के भाव से 16900 रुपये के लेवल पर पहुंचा है. इस अवधि के दौरान इसने निवेशकों को करीब 2000 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

आज क्‍यों टूटा डिक्‍सन टेक का शेयर? 
Dexon Tech के शेयर में आज भारी गिरावट के कारण यह शेयर पिछले एक महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच चुका है. आज इस शेयर में गिरावट की एक खास वजह रही है. दरअसल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को CCI (कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया) से पेगाट्रॉन इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है. जिस कारण इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. 

Advertisement

क्‍या करती है पेगाट्रॉन इंडिया? 
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को पेगाट्रॉन इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए CCI से मंजूरी मिली है. इस सौदे के बाद, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अपने कंपोनेंट कारोबार को पेगाट्रॉन इंडिया में ट्रांसफर करेगी. पेगाट्रॉन इंडिया, जो iPhone बनाने वाली प्रमुख कंपनी है, एप्पल के प्रोडक्ट्स की नॉर्थ अमेरिका, एशिया और यूरोप में आपूर्ति करती है. पेगाट्रॉन इंडिया ताइवान की पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी है. पेगाट्रॉन इंडिया की प्रमुख भूमिका iPhone और अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स के उत्पादन में है.

इन शेयरों में आई बड़ी गिरावट
केन्‍स टेक्‍नोलॉजी के शेयर आज 4 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 6,950 रुपये पर आ गए. वहीं सीजी पावर के शेयर 3 प्रतिशत से ज्‍यादा टूटकर 692.70 रुपये पर पहुंच गए. अंबर इंटरप्राइजेज के शेयर में आज करीब 4 फीसदी की गिरावट आई और यह 7,767 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, अवलॉन टेक के शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर 938 रुपये पर बंद हुआ. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement