scorecardresearch
 

IPO से पहले रॉकेट की तरह भाग रहा Tata की इस कंपनी का शेयर... तीन दिन में 46 फीसदी की छलांग

टाटा टेक का आईपीओ (Tata Tech IPO) कल 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस बीच टाटा की कंपनी का एक शेयर रॉकेट की तरह तेजी दिखा रहा है. इस शेयर ने तीन दिन में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

Advertisement
X
टाटा ग्रुप की कंपनी का स्‍टॉक हर दिन बढ़ोतरी दर्ज कर रहा है
टाटा ग्रुप की कंपनी का स्‍टॉक हर दिन बढ़ोतरी दर्ज कर रहा है

टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ (Tata Tech IPO) कल खुलने जा रहा है. इससे पहले ही टाटा ग्रुप (Tata Group) की कुछ कंपनियों के शेयर लगातार बढ़ोतरी पर हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयरों ने पिछले तीन दिनों में 46 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. गुरुवार को ये स्‍टॉक 52 हफ्तों के नए हाई लेवल पर पहुंच गया, जिसने 5.39 फीसदी की छलांग लगाकर 4,735.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. टाटा इंवेस्‍टामेंट कॉर्पोरेशन ने निवेशकों को छह महीने के दौरान मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. 

Advertisement

टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयरों ने छह महीने में 105 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि जनवरी से लेकर अभी तक करीब 112 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. इसका मतलब है कि इस स्‍टॉक ने इस अवधि के दौरान निवेशकों की रकम को डबल किया है. हालांकि एक साल के दौरान टाटा इंवेस्‍टमेंट के स्‍टॉक 86 फीसदी तक ही चढ़े हैं. 

क्‍यों हो रही टाटा इंवेस्‍टमेंट के शेयरों में तेजी 
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा इंवेस्‍टमेंट के शेयरों  में उछाल Tata Tech IPO को लेकर हो रही है. स्‍टॉक एक्‍सचेंजों ने कंपनी से स्‍टॉक प्राइस मूवमेंट पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है. कंपनी ने कहा है कि स्‍टॉक एक्‍सचेंज के साथ शेयर करने के लिए कोई जानकारी नहीं है, जिसका तेजी से भाग रहे शेयरों पर पड़ रहा है. बता दें कि टाटा टेक, Tata Motors की सहायक कंपनी है और टाटा मोटर्स के प्रमोटर्स ग्रुप में टाटा इंवेस्‍टमेंट शामिल है. 

Advertisement

कल खुल रहा टाटा टेक का आईपीओ 
टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर यानी कल सब्सक्रिप्‍शन के लिए ओपन हो रहा है. टाटा ग्रुप (Tata Group) के किसी कंपनी का आईपीओ दो दशक के बाद आ रहा है. टाटा टेक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्‍यू के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक निवेशक कम से कम 30 शेयरों और उसके बाद 30 शेयरों के गुणाकों के लिए बोली लगा स‍कते हैं. इस आईपीओ में 60,850,278 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी, जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा 46,275,000 शेयरों तक की बिक्री, अल्फा टीसी होल्डिंग्स द्वारा 9,716,853 शेयरों तक और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I द्वारा 4,858,425 इक्विटी शेयरों तक बिक्री होगी. 

कम से कम 15 हजार रुपये का निवेश 
टाटा टेक ने अपने आईपीओ की पूरी डिटेल शेयर की है. इसके मुताबिक, इसके एक शेयर का प्राइस बैंड  475 रुपये से 500 रुपये है. कंपनी ने आईपीओ का एक लॉट साइज 30 शेयरों को रखा है. ऐसे में अगर कोई इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहता है तो उसे कम से कम एक 30 शेयरों को एक लॉट खरीदना होगा. इसका मतलब है कि वह कम से कम 15 हजार रुपये का निवेश करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement