scorecardresearch
 

Air India के बाद Tata की हुई एक और सरकारी कंपनी, 12000 करोड़ रुपये में डील

TSLP Acquires NIML: एअर इंडिया के बाद एनआईएमएल दूसरी सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है, जिसका विनिवेश पूरा हो सका है. संयोग से यह कंपनी भी एअर इंडिया की तरह टाटा के ही हाथों में गई है.

Advertisement
X
टाटा की हुई एक और सरकारी कंपनी
टाटा की हुई एक और सरकारी कंपनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाटा स्टील ने 31 जनवरी 2022 को जीती थी बोली
  • लगातार घाटे के चलते मार्च 2020 से बंद था संयंत्र

एअर इंडिया (Air India) को फिर से अपना बनाने के बाद अब एक और सरकारी कंपनी टाटा समूह (Tata Group) में शामिल हो गई है. टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड या टीएसएलपी (TSLP) ने 12,100 करोड़ रुपये में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की. 

Advertisement

टाटा की कंपनी ने जीती थी बोली
ओडिशा स्थित स्टील निर्माता NINL के विनिवेश की प्रक्रिया जनवरी 2021 से जारी थी. इसके लिए आमंत्रित की गई बोलियों में टाटा समूह की टीएसएलपी को 31 जनवरी 2022 को विजेता घोषित किया गया था. इसने घाटे में चल रही एनआईएनएल के लिए 12,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इसके बाद दो फरवरी को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया और 10 मार्च को शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. 4 जुलाई को सभी संयुक्त उद्यम भागीदारों के 93.71 फीसदी शेयरों के हस्तांतरण के बाद NINL टाटा की हो गई.

NINL में इन कंपनियों की हिस्सेदारी
एनआईएनएल एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें चार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल हैं. इनमें मेटल एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉर्प लिमिटेड (MMTC) 49.78 फीसदी, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्प (NMDC) 10.10 फीसदी, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL). 68 फीसदी और मेकॉन लिमिटेड (MECON Ltd) 0.68% फीसदी की हिस्सेदार है. इसके अलावा ओडिशा सरकार की दो इकाइयों ओएमसी और इपिकॉल की क्रमशः 20.47 फीसदी और 12 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि अन्य हिस्सा बैंकों और बीमा कंपनियों के पास है.

Advertisement

खरीदने की दौड़ में ये बड़े नाम थे शामिल
टाटा समूह के अलावा इस सरकारी कंपनी के लिए बोली लगाने वालों में जिंदल स्टील एंड पावर, नलवा स्टील एंड पावर और जेएसडब्ल्यू स्टील भी शामिल थीं. गौरतलब है कि टाटा स्टील के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अपने एक बयान में कहा था कि वह अगले एक साल के भीतर नीलाचल इस्पात की क्षमता को बढ़ाकर 11 लाख टन सालाना करने पर विचार कर रहे हैं. 

मोदी कार्यकाल में दूसरा प्राइवेटाइजेशन
मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा किया गया यह दूसरा बड़ा विनिवेश है. इससे पहले एअर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एयरलाइन कंपनी को टाटा समूह के हाथों में सौंपा गया था. अब दूसरी कंपनी भी टाटा की ही झोली में पहुंची है. बता दें कि लगातार घाटे में रहने के चलते NINL संयंत्र मार्च 2020 से बंद पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement