scorecardresearch
 

Lakshadweep का बजेगा टूरिज्म सेक्टर में डंका, Tata Group ने कसी कमर, ये है प्लान 2026

Tata Group Lakshadweep Plan 2026 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे और मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणी के बाद से ये भारतीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन अब सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर भी हैसटैग चलो लक्षद्वीप कैंपेन जोर पकड़ रही है.

Advertisement
X
बीते साल टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी ने किया था बड़ा ऐलान
बीते साल टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी ने किया था बड़ा ऐलान

भारत और मालदीव के बीच जारी विवाद Maldives के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने और पीएम द्वारा इस भारतीय गंतव्य में घूमने जाने की अपील करने के बाद मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणी से शुरू हुए इस विवाद से जहां मालदीव के टूरिज्म सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है, तो वहीं दूसरी ओर पर्यटन स्थल के रूप में लक्षद्वीप ने अचानक सबका ध्यान आकर्षित किया है.

Advertisement

अब बड़ी-बड़ी कंपनियों ने Lakshdweep के कायाकल्प की तैयारी भी कर ली है और इसमें सबसे आगे देश का सबसे पुराना कारोबारी घराना टाटा ग्रुप (Tata Group) नजर आ रहा है, जिसने इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए प्लान 2026 तैयार किया है. 

सोशल मीडिया पर 'चलो लक्षद्वीप' की धूम
भारत-मालदीव विवाद के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक ओर जहां #BycottMaldives ट्रेंड में बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर #ChaloLakshadweep कैंपेन भी जोर पकड़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है टूर एंड ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप (Make My Trip) की ओर से शेयर की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, लक्षद्वीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट के बाद से उसके प्लेटफॉर्म पर इस लोकेशन और यहां के टूरिस्ट स्पॉट्स की सर्च में 3400 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

Advertisement

लक्षद्वीप के लिए ये है टाटा का 2026 प्लान 
लक्षद्वीप टूरिज्म स्पॉट चार्ट में लाइमलाइट में आ चुका है और इसे लेकर कई दिग्गज कंपनियों ने अपना प्लान भी शेयर करना शुरू कर दिया है. इस भारतीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के कायाकल्प के लिए Tata Group ने भी अपनी कमर कस ली है और अपने प्लान 2026 पर काम करना शुरू कर दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये Plan 2026 है क्या? तो बता दें टाटा ग्रुप के दो लग्जरी रिसॉर्ट साल 2026 में लक्षद्वीप में फेमस सुहेली और कदमत द्वीपों पर खुलने वाले हैं. बीते साल जनवरी 2023 में टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने लक्षद्वीप में दो ताज-ब्रांडेड रिसॉर्ट्स की घोषणा की थी. 

पर्यटकों के लिए बढ़ेगा आकर्षण
बीते साल इंडियन होटल्स कंपनी के एमडी और सीईओ (IHCL MD & CEO) पुनीत चटवाल ने लक्षद्वीप में रिसॉर्ट्स के एमओयू पर साइन करने के बाद इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि हम अरब सागर के बीच स्थित अपने प्राचीन समुद्र तटों और मूंगा चट्टानों के साथ लक्षद्वीप में महत्वपूर्ण संभावनाएं देखते हैं. यहां टाटा ग्रुप की ओर से बनाए जाने वाले दो विश्व स्तरीय ताज रिसॉर्ट्स अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पर्यटकों को लक्षद्वीप की ओर आकर्षित करने का काम करेंगे. 

Advertisement

टाटा के रिसॉर्ट में क्या होगा खास? 
गौरतलब है कि 36 द्वीपों के समूह वाले लक्षद्वीप में बंगाराम, अगत्ती, कदमत, मिनिकॉय, कवरत्ती और सुहेली जैसे कई प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट्स हैं. कदमत भारत के सबसे खूबसूरत गोता केंद्रों (Kadmat Dive Center) में से एक के रूप में भी उभरा है. टाटा की इंडियन होटल्स कंपनी की ओर से कहा गया है कि सुहेली में समुद्र तट पर बनने वाले रिसॉर्ट में 110 कमरे होंगे, जिनमें 60 विला और 50 वाटर विला शामिल होंगे. जबकि, कदमत के रिसॉर्ट में 75 बीच साइड विला और 35 वाटर विला शामिल होंगे. बता दें कि लक्षद्वीप स्कूबा डाइविंग, विंडसर्फिंग, स्नोर्केलिंग, सर्फिंग, वॉटर स्कीइंग और राफ्टिंग जैसे स्पोर्ट्स गेम्स के लिए स्वर्ग माना जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement