scorecardresearch
 

15 मिनट में 400 करोड़ की कमाई, टाटा ग्रुप के इन दो स्टॉक्स ने लगाई जोरदार छलांग

Tata Group Share: टाटा ग्रुप के दो शेयरों टाइटन और टाटा मोटर्स में बीते दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. दोनों ही शेयरों ने रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में जोरदार इजाफा किया है. आज भी दोनों शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
टाटा ग्रुप के शेयरों ने कराई जोरदार कमाई.
टाटा ग्रुप के शेयरों ने कराई जोरदार कमाई.

टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan) के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार यानी आज भी ये दोनों ही स्टॉक हरे निशान में ओपन हुए. बीते दिन इन दोनों शेयरों में आई तेजी के चलते निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की नेटवर्थ में 400 करोड़ रुपये का इजाफा हो हुआ. उनकी नेटवर्थ में ये बढ़ोतरी महज 15 मिनट में हुई है. यानी शेयर मार्केट की ओपनिंग बेल के केवल 15 मिनटों में ही रेखा झुनझुनवाला ने सैकड़ों करोड़ रुपये कमा लिए.

Advertisement

15 मिनट में जोरदार तेजी

टाइटन के शेयरों में सोमवार को ओपनिंग बेल के 15 मिनट में 50.25 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई. दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़े के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 शेयर हैं. कुल मिलाकर रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.17 फीसदी की हिस्सेदारी है. अगर प्रति शेयर हुई बढ़ोतरी के हिसाब से देखें, तो रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में 230 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. (50.25 रुपयेx 4,58,95,970). पिछले पांच दिनों में टाटइन के शेयरों में 2.54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 

टाटा मोटर्स के शेयर से 170 करोड़ की कमाई

टाटा मोटर्स के शेयरों की बात करें, तो ओपनिंग बेल के 15 मिनट में इसके शेयरों में 32.75 रुपये की बढ़ोतरी हुई. दिसंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 5,22,56,000 शेयर हैं, जो 1.57 फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर हैं. यानी टाटा मोटर्स के शेयरों में आई तेजी के चलते रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में लगभग 170 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. टाटा मोटर्स के शेयर ने 470 रुपये के आंकड़े को पार किया था.

Advertisement

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की ग्लोबल सेल में आई उछाल का असर कंपनी के शेयरों पर नजर आया. टाटा मोटर्स की ग्लोबल होलसेल आठ फीसदी बढ़कर 3,61,361 यूनिट पहुंच गई.

राकेश झुनझुनवाला ने खेला था बड़ा दांव

रेखा झुनझुनवाला दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद से वही उनके पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर सिर्फ 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे. आज टाइटन के शेयर 2,596.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका 52 वीक का हाई 2,791 रुपये है. इस कंपनी के शेयरों से मिले जबरदस्त मुनाफे के बाद ही झुनझुनवाला का नाम शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement