भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों हैवी गिरावट देखी रही है. इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज फर्म SMIFS ने भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स लिमिटेड समेत 8 शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 172 फीसदी तक की तेजी की संभावना है. यह टारगेट ऐसे समय में आया है, जब ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका, FII बिकवाली, करेंसी में गिरावट हो रही है.
SMIFS का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था फ्लैक्सिबल बना हुआ है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, निजी कैपिटल एक्सपेंसेस में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में मजबूत सुधार देखने को मिल रहा है. साथ ही इकोनॉमी को सपोर्ट देने के लिए नीतिगत उपाय भी किया जा रहा है. Sensex अपने 52-सप्ताह के हाई से 15.5 फीसदी से अधिक गिर चुका है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सितंबर 2024 में अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 16.4 फीसदी गिर चुका है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 27 फीसदी नीचे है, जबकि BSE Midcap इंडेक्स अपने हाई से 23.5 फीसदी गिर चुका है, जिससे दोनों इंडेक्स मंदी की चपेट में हैं.
30 साल का टूट चुका है रिकॉर्ड
पिछले पांच महीने में बाजार में जो हाल ही में तबाही मची है, वह 1996 के बाद से भारतीय बाजारों में सबसे लंबे समय तक जारी गिरावट को दर्शाता है. 1996 में 5 महीने तक लगातार मार्केट गिरा था. पिछले साल से अब तक 5 महीने के दौरान शेयर बाजार में गिरावट आई है. यह गिरावट हाई वैल्यूवेशन, आर्थिक मंदी की आशंका, सुस्त कॉर्पोरेट आय और लगातार FII निकासी ने दलाल स्ट्रीट पर भावनाओं को प्रभावित किया है.
ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में पूंजीगत व्यय में 21 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान है, जो 3.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. जबकि वित्त वर्ष 2026 के केंद्रीय बजट में 11 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 15.5 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडेचर में ग्रोथ से आर्थिक विस्तार को बढ़ावा मिलेगा.
इन सेक्टर्स के शेयरों में आ सकती है तेजी
ब्रोकरेज ने कहा कि पूंजीगत व्यय में वृद्धि से आर्थिक विस्तार को बढ़ावा मिलेगा, भारतीय रुपया मजबूत होगा, कॉर्पोरेट आय में सुधार होगा और भारतीय इक्विटी, खासतौर से टेक्नोलॉजीज, मैन्युफैक्चरिंग और वित्तीय क्षेत्र में वित्त वर्ष 25 की दूसरी छमाही और उसके बाद पॉजिटिव सिचुएशन बना हुआ है. ब्रोकरेज ने कहा कि हमने कुछ मजबूत शेयरों की पहचान की है, जो गिर रहे हैं, लेकिन अब अच्छे ग्रोथ दिखाई दे रहा है.
इन 8 शेयरों में आ सकती है 172 फीसदी की तेजी
SMIFS ने एलआईसी शेयरों पर 1,984 रुपये का टारगेट दिया है, जो इसके पिछले बंद 729 रुपये से 172 प्रतिशत की बढ़त का संकेत देता है. मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (एसएएमआईएल) और टाटा मोटर्स को भी 210 रुपये और 1,031 रुपये का टारगेट दिया है, जो 77 फीसदी और 66 फीसदी की तेजी है.
कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर पर टारगेट 540 रुपये, एशियन पेंट्स लिमिटेड पर टारगेट 3,000 रुपये, PI इंडस्ट्रीज लिमिटेड टारगेट प्राइस 3,750 रुपये, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपये और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड का टारगेट प्राइस 3,700 रुपये को भी चुना है, जिनमें पिछले बंद भाव से 25-50 फीसदी की तेजी की संभावना है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)