scorecardresearch
 

Tata Motors Q1 रिजल्ट: आय हुई दोगुनी, लेकिन अभी भी घाटे में कंपनी

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अभी भी कंपनी घाटे से उबर नहीं पाई है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को कुल 4,450.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

Advertisement
X
टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे
टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली तिमाही में कंपनी को कुल 4,450 करोड़ रुपये का घाटा
  • सालाना आधार पर आय बढ़कर 66,406.05 करोड़ रुपये
  • बिक्री में कोरोना की दूसरी लहर का असर

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अभी भी कंपनी घाटे से उबर नहीं पाई है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को कुल 4,450.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 47 फीसदी घटा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 8,437.99 करोड़ रुपये रहा था. 

Advertisement

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी आय सालाना आधार पर 107.6 फीसदी बढ़कर 66,406.05 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 31,983.06 करोड़ रुपये थी. 

दूसरी लहर का कारोबार पर असर

पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटड EBITDA मार्जिन 8.3 फीसदी रहा. नतीजे के दौरान कंपनी ने बताया कि सालभर पहले की तुलना में टाटा मोटर्स का भारत में ऑपरेशन अच्छा रहा है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर का असर कारोबार पर पड़ा है. दूसरी लहर के दौरान सप्लाई प्रभावित होने से मार्च तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में ग्रोथ सुस्त रही. 

सालाना आधार पर बिक्री में इजाफा 

जैगुआर लैड रोवर (JLR) ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर 68.1% ज्यादा गाड़ियां बेची है. कंपनी ने कुल 1 लाख 24 हजार 537 गाड़ियां बेची है. वहीं टाटा मोटर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 95.2 हजार गाड़ियां बेची. जो कि सालाना आधार पर 340% ज्यादा है. 

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि बिक्री में महामारी के चपेट से निकलने के संकेत दिख रहे हैं और इसमें तेजी आती दिख रही है. इस साल की दूसरी छमाही से कंपनी के कारोबार में सुधार दिखेगा. क्योंकि सप्लाई चैन से जुड़ी दिक्कतें और महामारी का दबाव कम होता नजर आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement