देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कर्ज मुक्त होने का ऐलान किया, तो इसका असर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Tata Motors Share पर भी दिखाई दिया. इसमें 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और इसका भाव 1000 रुपये के पार निकल गया. ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर अपने निवेशकों के लिए लगातार फायदे का सौदा साबित हो रहा है और बीते चार साल में ही इसने निवेशकों के पैसे को 15 गुना कर दिया है.
52-वीक के हाई के करीब पहुंचा भाव
Tata Motors का शेयर बुधवार को सुबह 9.15 बजे पर तेजी के साथ 994.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था. अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ ही महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ये 1000 रुपये के पार निकल गया. सुबह 9.45 बजे पर टाटा मोटर्स का शेयर 2.31 फीसदी की बढ़त लेते हुए 1010.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. गौरतलब है कि ये आंकड़ा इस शेयर के ऑल टाइम हाई लेवल के बेहद करीब है. टाटा के इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 1065.60 रुपये है.
4 साल में निवेशकों को मिला 1450% रिटर्न
टाटा ग्रुप की इस ऑटोमोबाइल कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसकी परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो महज 4 साल में ही Tata Motors Share में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 1450 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. दूसरे शब्दों में समझें तो अगर चार साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसका निवेश बढ़कर 15 लाख रुपये हो गया होगा.
कल दी थी कर्ज-मुक्त होने की सूचना
शेयर की कीमत में उछाल के साथ ही टाटा मोटर्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Tata Motors Market Cap) भी उछलकर 3.63 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर में बुधवार को जोरदार तेजी दरअसल, टाटा मोटर्स के कर्जमुक्त होने की खबर के बाद आई है. मंगलवार को कंपनी की ओर से बताया गया कि टाटा मोटर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए Debt Free स्थिति हासिल कर ली है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स की ओर से ये भी कहा गया कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) भी फाइनेंशियल ईयर 2025 में नेट कर्ज-मुक्त स्थिति हासिल कर सकती है.
जेफरीज ने इस टाटा स्टॉक को दी Buy रेटिंग
Tata Group की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए तमाम ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर को लेकर अपने पूर्व में दिए गए टारगेट में बदलाव किया है. जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है और कहा है कि इस टाटा स्टॉक में अभी भी कमाई का मौका नजर आ रहा है. इसके साथ ही जेफरीज ने Tata Motors Stock को 1,250 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)