टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पिछले कुछ हफ्ते से बुल रन पर हैं. टाटा मोटर्स ने मार्च की तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया है. कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover-JLR) के साथ साथ घरेलू मार्केट और पैसेंजर व्हीकल के कारोबार में शानदार तेजी दर्ज की है. JLR की सेल्स मार्च की तिमाही में एक लाख के आंकड़े को पार कर गई. सेल्स में आई मजबूत ग्रोथ का नतीजा कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर ने 52 वीक की नई ऊंचाई को छुआ है.
JLR की बिक्री में उछाल
मार्च की तिमाही में JLR की बिक्री 1.07 लाख यूनिट रही. सालाना आधार पर इसमें 20 फीसदी की तेजी आई है. टाटा मोटर्स की इस ग्रोथ को देखते हुए कुछ ब्रोकरेज फॉर्म ने स्टॉक के टार्गेट प्राइस में बदलाव किया है. नोमुरा इंडिया ने स्टॉक के टार्गेट प्राइस को 508 रुपये से बढ़ाकर 610 रुपये कर दिया है.
Goldman Sachs ने स्टॉक पर अपना टार्गेट प्राइस 600 रुपये कर दिया है और जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर अपना टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 665 रुपये कर दिया है. वहीं, जेपी मॉर्गन ने भी शेयर पर अपना लक्ष्य बढ़ाकर 455 रुपये कर दिया है. सीएलएसए ने टाटा मोटर्स पर अपना टार्गेट प्राइस 544 रुपये से बढ़ाकर 624 रुपये कर दिया है.
मार्च की तिमाही में मुनाफा
टाटा मोटर्स लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा हासिल किया है. वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी और उसके लग्जरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ-साथ कमर्शियल ट्रकों डिमांड ने उसे मुनाफा हासिल करने में मदद की है. कंपनी ने जनवरी से मार्च तिमाही में 5,408 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है. वहीं, एक साल पहले की इसी समान अवधि में कंपनी को 1,033 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
कंपनी ने किया है डिविडेंट का ऐलान
मार्च की तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन के बाद कंपनी ने करीब सात साल बाद अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंट का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि वो अपने निवेशकों को दो रुपये प्रति शेयर का डिविडेंट देगी. इससे पहले टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2016 में अपने निवेशकों को डिविडेंट दिया था. ऑटोमेकर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हम निकट अवधि की अनिश्चितताओं के बावजूद मांग की स्थिति पर आशावादी बने हुए हैं. हमारा लक्ष्य FY24 में मजबूत प्रदर्शन को और बेहतर बनाना है.
स्टॉक में आज जोरदार तेजी
सोमवार की सुबह टाटा मोटर्स के शेयर अपने पिछले बंद 515.95 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 523.85 रुपये पर ओपन हुआ. स्टॉक आज अपने नए 52 वीक के हाई 537.15 रुपये तक पहुंचा और इसका लो 521 रुपये रहा. दोपहर 12 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 530.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)