scorecardresearch
 

टाटा ग्रुप के इस शेयर में तूफानी तेजी, 2023 में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, क्या दांव लगाने का सही मौका?

टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata Motors shares) में इस साल अब तक जोरदार उछाल देखने को मिली है. कंपनी के सेल्स में हुई बढ़ोतरी का असर उसके शेयरों पर नजर आ रहा है. मार्च की तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीेजे हासिल किए थे.

Advertisement
X
टाटा मोटर्स के शेयरों ने लगाई जोरदार छलांग.
टाटा मोटर्स के शेयरों ने लगाई जोरदार छलांग.

टाटा मोटर्स लिमिटेड शेयरों (Tata Motors shares) में साल दर साल (YTD) आधार पर 42 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. शुक्रवार को स्टॉक 0.46 प्रतिशत बढ़कर 562.20 रुपये पर बंद हुआ. ये स्तर पिछले सत्र में छूए गए 576.50 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर से केवल 2.48 प्रतिशत नीचे था. बीएसई पर शुक्रवार को करीब 4.75 लाख शेयरों ने हैंड बदले, जो दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 8.26 लाख शेयरों से कम था. काउंटर पर कारोबार 26.76 करोड़ रुपये रहा, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 1,86,730.47 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

क्या कहते हैं टेक्निकल एनालिस्ट?

अगर हम टेक्निकल एनालिस्ट के नजरिए से देखें, तो टाटा मोटर्स के शेयर को अपने एक साल के हाई लेवल (लगभग 577 रुपये) के आसपास रजिस्टेंस का समाना करना पड़ सकता है. इसके बाद शॉर्ट टर्म में ये 600 रुपये के स्तर पर नजर आ सकता है. इसके बाद टाटा मोटर्स के शेयर 620 रुपये के आसपास पहुंच सकते हैं. दूसरी तरफ एनालिस्ट को 545 रुपये के स्तर पर तत्काल सपोर्ट लेवल दिखाई दे रहा है. यदि काउंटर इस स्तर को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह 508 रुपये के लिए दरवाजा ओपन कर सकता है. 

पांच महीने में 50 फीसदी रिटर्न

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के टेक्निकल रिसर्च के एनालिस्ट के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने कहा कि टाटा मोटर्स के शेयर काउंटर में हाल के कदमों के कारण आकर्षक दिख सकते हैं. इसने पिछले पांच महीनों में पहले ही 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह 200-DEMA (डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है, जो 453 रुपये के करीब आता है. इसलिए रिवर्सन संभव हो सकता है.

Advertisement

प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिसर्च की वाइस-प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि एक अच्छी दौड़ के बाद स्टॉक ने 573-577 रुपये के क्षेत्र के पास राहत की सांस ली है और हम शॉर्ट टर्म में सपोर्ट के साथ बुकिंग के साथ एक हल्की गिरावट का अनुमान लगा सकते हैं, जो 545 रुपये के करीब हो सकता है. 

बेहतर रिटर्न के लिए क्या करें?

Tips2trades के एआर रामचंद्रन ने कहा कि टाटा मोटर्स ओवरबॉट है और 577 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ डेली चार्ट पर गिरावट की स्थिति में दिख रहा है. निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करनी चाहिए और आने वाले हफ्तों में बेहतर रिटर्न के लिए 508 रुपये के पास के गिरावट का इंतजार करना चाहिए.

स्टॉक ने 5 दिन, 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक कारोबार किया. काउंटर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 72.06 पर आया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया गया है जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है. कंपनी के शेयर का मूल्य-से-कमाई (P/E) रेश्यो 68.13 है. इसकी प्राइस टू बुक (P/B) वैल्यू 8.27 है.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement