शेयर बाजार सोमवार को एक बार फिर से क्रैश (Stock Market Crash) हो गया और शुरुआती कारोबार में एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) ने 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) भी 200 अंक से ज्यादा फिसल गया था. हालांकि कारोबार का अंत बढ़त के साथ हुआ.
सेंसेक्स ने लगाया 700 अंकों का गोता
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार में सोमवार को आई जोरदार गिरावट और ताजा हालात के बारे में. तो बता दें कि Share Market ने गिरावट के साथ ओपनिंग की और देखते ही देखते धड़ाम हो गया. बाजार में कारोबारी के शुरुआती दो घंटों में BSE Sensex 700 अंक से ज्यादा फिसलकर 72,000 के नीचे आ गया, तो नहीं NSE Nifty भी 216 अंक तक टूट गया.
हालांकि, दोपहर 2 बजे के आस-पास बाजार ने फिर पलटी मारी और रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया. मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स 111 अंक चढ़कर 72,776.13 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी भी सुधार के साथ 49 अंक की तेजी लेते हुए 22,104.05 के स्तर पर बंद हुआ.
अचानक बदलता गया शेयर बाजार का रुख
भले ही बाजार में गिरावट धीमे-धीमे तेजी में तब्दील होती गई और अंत में दोनों इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए, लेकिन शुरुआती कारोबार में निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 10 मई को बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE Market Cap) 396.6 लाख करोड़ रुपये था, जो कि सोमवार को इंट्राडे के दौरान कम होकर 391.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
ये पांच शेयर बने बाजार के विलेन
बात करें सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले शेयरों की, तो इस लिस्ट में बैंक ऑफ इंडिया का स्टॉक (Bank Of India Share) सबसे आगे रहा. कारोबार के अंत में ये शेयर करीब 10 फीसदी फिसलकर 124 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) ने निवेशकों को अचानक झटका दे दिया और 10 फीसदी तक फिसलकर 947 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था, हालांकि कारोबार के अंत में करीब 8 फीसदी गिरकर बंद हुआ. सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की लिस्ट में अगला नाम यूनियन बैंक के शेयर (Union Bank Share) का है, जो 4.19 फीसदी की गिरावट लेकर 136.15 रुपये के लेवल पर आ गया.
भरभराकर टूट गए बैंकिंग शेयर
सोमवार को बाजार में गिरावट के विलेन बने शेयरों में ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स शामिल रहे. जहां बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक का शेयर बुरी तरह फिसला, तो वहीं इंडसइंड बैंक का स्टॉक भी भरभराकर टूट गया. IndusInd Bank Share खबर लिखे जाने तक 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1375 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर (SBI Share) 1.81 फीसदी फिसलकर 803.55 रुपये पर आ गए थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)