टाटा पावर (Tata Power) की सब्सिडियरी टाटा पावर रीन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Tata Power Reneable Energy Ltd) को बड़ा विदेशी निवेश मिलने जा रहा है. टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) के एक समूह के साथ फॉरेन इन्वेस्टमेंट को लेकर बाध्यकारी समझौता किया है. इस समझौते के तहत टाटा पावर की रीन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी को ब्लैकरॉक रियल एसेट्स (Blackrock Real Assets) की अगुवाई वाले समूह से 4000 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा.
इन कंपनियों से मिल रहा इन्वेस्टमेंट
टाटा पावर ने बीएसई (BSE) को बताया कि निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों के समूह में ब्लैकरॉक के अलावा मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) भी शामिल है. कंपनी ने कहा, 'मुबाडला के साथ मिलकर ब्लैकरॉक रियल एसेट्स 4,000 करोड़ रुपये (करीब 525 मिलियन डॉलर) का निवेश करने वाली है. यह निवेश टाटा पावर रीन्यूएबल्स की 10.53 फीसदी हिस्सेदारी के बदले होगा. इस सौदे के तहत टाटा पावर रीन्यूएबल्स की वैल्यू 34 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है.'
आज से चार दिन बंद है शेयर बाजार
इस डील के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को जब शेयर मार्केट खुलेगा, टाटा पावर का स्टॉक रॉकेट बन जाएगा. शेयर बाजार आज से रविवार तक बंद है. हर सप्ताह शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रहता है. इस सप्ताह गुरुवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शेयर मार्केट में कारोबार नहीं हुआ. इसके बाद शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर भी बाजार में कारोबार बंद रहेगा. इस कारण अब बाजार सीधे सोमवार को खुलेगा और तब टाटा पावर के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है.
टाटा पावर के सीईओ ने जाहिर की खुशी
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने इन्वेस्टमेंट के बारे में कहा, 'टाटा पावर रीन्यूएबल्स अगली पीढ़ी के व्यवसाय के ब्रॉड एंड डीप पोर्टफोलियो के साथ इंडस्ट्री लीडर है. कंपनी पिछले कई सालों से लगातार बढ़िया परफॉर्म कर रही है और तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम है. मैं ब्लैकरॉक रियल एसेट्स और मुबाडला का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं. इस गठजोड़ से हमें आने वाले दशकों में उत्साहजनक अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी.'