scorecardresearch
 

Tata के शेयर पर निवेशकों की नजर... बाजार खुलते ही शुरू होने वाली है 2 करोड़ शेयरों की सेल!

TCS Share Block Deal : टाटा ग्रुप की इन्वेस्टमेंट कंपनी Tata Sons ने ब्लॉक डील के जरिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2.34 करोड़ शेयर बेचने का प्लान तैयार किया है. ऑफर पर शेयरों की कुल संख्या टीसीएस की कुल बकाया इक्विटी का 0.64 फीसदी है

Advertisement
X
टाटा संस बेचेगी टीसीएस के 2 करोड़ से ज्यादा शेयर
टाटा संस बेचेगी टीसीएस के 2 करोड़ से ज्यादा शेयर

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) को लेकर बड़ी खबर है. आज टाटा संस (Tata Sons) भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2 करोड़ से ज्यादा शेयरों को बेचने की प्लानिंग कर रही है. शेयर बाजार (Stock Market) ओपन होते ही ये शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचे जाएंगे और इसके लिए फ्लोर प्राइस भी सेट कर दिया गया है. 

Advertisement

9300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी  
बिजनेस टुडे पर छपी के रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप की इन्वेस्टमेंट कंपनी Tata Sons ने ब्लॉक डील के जरिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2.34 करोड़ शेयर बेचने का प्लान तैयार किया है. ऑफर पर शेयरों की कुल संख्या टीसीएस की कुल बकाया इक्विटी का 0.64 फीसदी है. स्टॉक एक्सचेंज डाटा के मुताबिक, टाटा संस के पास दिसंबर 31 तक टीसीएस में 72.4 फीसदी हिस्सेदारी है. ब्लॉक डील के लिए कंपनी ने 4001 रुपये का फ्लोर प्राइस सेट किया है. इस हिसाब से देखें तो इस डील से टाटा संस को 9300 करोड़ रुपये का फायदा होगा.

एक साल में 32% का दिया रिटर्न
बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर टीसीएस का शेयर (TCS Share)1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 4,144.25 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों 32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. गौरतलब है कि Tata Group की टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से रिलायंस (Reliance) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप (TCS Market Cap) सोमवार को क्लोजिंग के समय 15 लाख करोड़ रुपये था. 

Advertisement

ब्लॉक डील के पीछे ये बड़ी वजह!
टाटा ग्रुप द्वारा TCS Shares की ब्लॉक डील के पीछे की स्पष्ट वजह तो साफ नहीं हो पाई है और ना ही कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा संस की सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है. इसमें कहा गया था कि टाटा संस को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अपर-लेयर NBFC के रूप में नोटिफाई हुए 3 साल होने वाले हैं और ऐसे में इसकी लिस्टिंग को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.

बता दें कि RBI के आदेश के मुताबिक, अपर-लेयर के NBFC के रूप में केंद्रीय बैंक की ओर से नोटिफाई होने के बाद फर्म को 3 साल के भीतर लिस्ट होना होगा. टाटा संस को सितंबर 2022 में नोटिफाई किया गया था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement