scorecardresearch
 

TATA Steel Stock Split: टाटा की इस कंपनी ने एक के बदले दिए 10 शेयर, फिर रॉकेट बना स्टॉक

Stock Split के तहत कंपनी अपने शेयरों को कई शेयरों में विभाजित कर देती है. हालांकि, स्प्लिट शेयर का न तो मूल्य बढ़ता है और न ही शेयरधारकों की हिस्सेदारी पर कोई असर होता है. इस तरह से कंपनी के शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है और शेयरधारक आधार में इजाफा होता है.

Advertisement
X
Tata Steel के शेयर बने रॉकेट
Tata Steel के शेयर बने रॉकेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6% चढ़कर 101.60 रुपये पर पहुंच गई कीमत
  • 10 फीसदी से ज्यादा उछले बजाज फिनसर्व के शेयर

टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही उछाल भरते हुए नजर आए. Stocks में ये तेजी कंपनी द्वारा शेयरों के विभाजन (Stock Split) का फैसला लेने के बाद आई है. शुरुआती कारोबार में कंपनी के बीएसई (BSE) पर शेयरों का भाव 6 फीसदी तक बढ़ गया था. इसके साथ ही Bajaj Finserv ने भी शेयर Split करने का ऐलान किया है, जिसके बाद कंपनी के शेयर 10 फीसदी तक उछल गए. 

Advertisement

बाजार खुलते ही रॉकेट बना शेयर
शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होते ही टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में तेजी आने लगी. कंपनी का शेयर 3 फीसदी की उछाल के साथ 99 रुपये के स्तर पर खुला था. कुछ देर के कारोबार के बाद यह लगभग 6 फीसदी चढ़कर 101.60 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि, खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.30 बजे इसमें कुछ कमी जरूर आई, लेकिन फिर भी यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 100.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

Bajaj Finserv के शेयरों की बात करें तो शेयर बाजार के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी इस शेयर में देखने को मिली. कंपनी के फैसले के बाद दिन के कारोबार में शेयरों की कीमत में 10.69 फीसदी की तेजी आई और यह 14,729.70 रुपये पर पहुंच गए. Bajaj Finserv ने  Split के दौरान एक शेयर के बदले 5 शेयर देने का ऐलान किया है. 

Advertisement

29 जुलाई के होगा शेयर विभाजन
शेयरों के विभाजन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात करें तो टाटा स्टील ने मई 2022 में Stock Split का ऐलान किया था और इसके लिए 29 जुलाई की तारीख तय की थी. यानी शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर 1:10 के रेशियो में स्प्लिट होने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर विभाजन के प्रस्ताव को सभी आवश्यक मंजूरियां मिल गई हैं.

3 मई को बोर्ड से मिली थी मंजूरी
कंपनी की ओर से इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने बीते 3 मई 2022 को Stock Split के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. बोर्ड के इस फैसले के पीछे दरअसल, उद्देश्य तरलता को बढ़ाने के साथ ही छोटे निवेशकों के लिए टाटा स्टील के शेयरों को और अधिक किफायती बनाने का है. 

स्टॉक स्प्लिट को इस तरह समझें
स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) एक ऐसा प्रोसेस है, जहां एक कंपनी अपने शेयरों को कई शेयरों में विभाजित कर देती है. हालांकि, स्प्लिट शेयर न तो कोई नया मूल्य जोड़ते हैं, न ही शेयरधारकों (Stockholders) की हिस्सेदारी को कम करते हैं. लेकिन, इस तरह से कंपनी के शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. इसके साथ ही शेयरधारक आधार भी बढ़ जाता है.

Advertisement

कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी गिरा
हाल ही में टाटा स्टील ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे (Q1 Results) घोषित किए थे. इन पर नजर डालें तो कंपनी के मुनाफे (Profit) में 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और कम होकर 7,714 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9,768 करोड़ रुपये रहा था. इस गिरावट के लिए कंपनी ने खर्च में इजाफे को जिम्मेदार ठहराया था. 

 

Advertisement
Advertisement