scorecardresearch
 

पैसे रखें तैयार... हो गया Tata Tech आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान, देखें फुल डिटेल

Tata Tech IPO Price Band : करीब दो दशक के बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी निवेशकों को आईपीओ के जरिए कमाई का मौका देने जा रही है. टाटा टेक आईपीओ के लिए कंपनी ने 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है.

Advertisement
X
टाटा की कंपनी का आईपीओ दो दशक के बाद पेश होने जा रहा
टाटा की कंपनी का आईपीओ दो दशक के बाद पेश होने जा रहा

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 20 साल बाद आईपीओ मार्केट में दमदार दस्तक देने जा रहा है. TCS के बाद टाटा टेक (Tata Tech) पहली ऐसी कंपनी होगी, जिसका इश्यू लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को ओपन होगा. इसके साथ ही इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया गया है. 

Advertisement

500 रुपये का है अपर प्राइस बैंड
करीब दो दशक के बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी निवेशकों को आईपीओ के जरिए कमाई का मौका देने जा रही है. हाल ही में Tata Tech IPO की लॉन्च डेट का ऐलान करने के बाद अब इसके लिए प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है. ये प्राइसबैंड अनलिस्टेड मार्केट की तुलना में 47 फीसदी से ज्यादा सस्ता है, जहां ये 900 रुपये से ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है. बीते कुछ समय में पेश किए गए आईपीओ में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो उनके लिए निवेश का बेहतरीन मौका मिलने वाला है. 

6.08 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Tech IPO) पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रहे हैं. इस आईपीओ के जरिेये टाटा टेक्नोलॉजीज के कुल 6.08 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के जरिए 9.57 करोड़ बेचने का फैसला लिया था. इस आईपीओ में टाटा मोटर्स 4.62 करोड़, अल्फा टीसी 97.1 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48 लाख शेयर बेचेंगे.

Advertisement

30 शेयरों का होगा एक लॉट 
कंपनी की ओर से शेयर जानकारी के मुताबिक, आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों के लिए 30 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए इन्वेस्टर्स को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा. लॉट लिमिट की बात करें तो एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है. कंपनी द्वारा इधर प्राइस बैंड का ऐलान किया गया, तो दूसरी ओर ग्रे मार्केट में टाटा टेक का शेयर धमाल मचा रहा है. गुरुवार को ये 298 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. बुधवार को ये 275 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.  

28 जून को मिला था सेबी का अप्रूवल
टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 28 जून को मार्केट रेग्यूलेटर SEBI की ओर से अप्रूवल मिला था. इश्यू में टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए 10 फीसदी तक इक्विटी शेयर रिजर्व हो सकते हैं. ऐसे में जिनके पास टाटा मोटर्स के शेयर से उन्हें आसानी से आईपीओ में शेयर मिल सकते हैं.आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटी ग्रुप, ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Bofa सिक्योरिटीज इंडिया लीड मैनेजर्स नियुक्त किए गए हैं. कंपनी ने लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement