अगर आप देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की किसी कंपनी में पार्टनर बनना चाहते हैं, तो फिर ये सही मौका है. दरअसल, आप करीब दो दशक के बाद आ रहे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Tata Technologies IPO) में निवेश कर सकते हैं. इस कंपनी में महज 15,000 रुपये का निवेश करने के साथ ही आप इसके पार्टनर बन जाएंगे और कंपनी के शेयरों में उछाल आने पर आपको भी फायदा होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे ये छोटी सी रकम लगातार पार्टनरशिप हो सकती है? तो आइए जानते हैं...
20 साल बाद IPO मार्केट में एंट्री
सबसे पहले बात कर लेते हैं टाटा टेक के आईपीओ की. तो बता दें कि साल 2004 के बाद यानी करीब 20 साल बाद Tata Group की किसी कंपनी का आईपीओ पेश किया जा रहा है. आखिरी बार कंपनी ने अपनी आईटी फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO लॉन्च किया था और उसके बाद से आईपीओ मार्केट से ग्रुप ने दूरी बना ली थी. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का आईपीओ रिटेल निवेशक के लिए 22 नवंबर 2023 को खुलने जा रहा है.
24 नवंबर तक लगा सकते हैं पैसा
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कमाई का मौका लेकर आ रहे टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को ओपन होगा और 24 नवंबर तक इसमें पैसे लगाए जा सकेंगे. इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रहे हैं और ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा. इस आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज ने पहले 9.57 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 60,850,278 शेयर कर दिया गया.
ये प्रमोटर्स घटाएंगे हिस्सेदारी
आईपीओ के जरिए जो प्रमोटर्स शेयरों की बिक्री करके अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं. इनमें टाटा मोटर्स 4.62 करोड़, अल्फा टीसी 97.1 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48 लाख शेयर बेचेंगे. Tata Tech IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटी ग्रुप, ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Bofa सिक्योरिटीज इंडिया लीड मैनेजर्स नियुक्त किए गए हैं. कंपनी ने लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है.
कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड
22 नवंबर से ओपन होने जा रहे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का कुल साइज 3,042.51 करोड़ रुपये का है. IPO पेश होने से पहले ही ये ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. कंपनी ने आईपीओ के तहत अपने प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया है. कंपनी ने IPO के लिए 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा, जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर 4 दिसंबर 2023 को क्रेडिट किए जाएंगे. टाटा टेक के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावित तिथि 5 दिसंबर तय की गई है.
ऐसे 15000 रुपये लगातार बनें पार्टनर
अब बताते हैं कि आखिर कैसे आप इस आईपीओ के जरिए Tata Tech के पार्टनर बन सकते हैं. दरअसल, कंपनी की ओर से प्राइस बैंड के साथ ही अन्य डिटेल भी शेयर की गई हैं. जिनके मुताबिक, इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 30 शेयरों का रखा गया है. यानी एक निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा. अब अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के हिसाब से एक लॉट की कीमत की बात करें तो ये 15,000 रुपये होती है. बस इतनी रकम लगाकर आप कंपनी का हिस्सा बन जाएंगे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)