आम तौर पर पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) को इन्वेस्टमेंट के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. एनालिस्ट भी यही सलाह देते हैं कि पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाने से लोगों को बचना चाहिए. इसका मुख्य कारण ये है कि पेनी स्टॉक्स वोलेटाइल होते हैं और चुटकियों में इन्वेस्टर्स की रकम स्वाहा भी कर देते हैं. हालांकि अगर कंपनी के फंडामेंटल्स ठीक हों तो भाव के कम रहते पैसे लगाने फायदे का भी सौदा साबित हो जाता है. टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
बीते 2 साल में इन्वेस्टर्स को इतना रिटर्न
टीटीएमएल स्टॉक (TTML Stock Price) को देखें तो बीते कुछ महीनों से यह करेक्शन का शिकार है. हालांकि इसके बाद भी लॉन्ग रन में इसने इन्वेस्टर्स को मोटा पैसा बनाने में मदद की है. अभी से ठीक 2 साल पहले बीएसई पर इस स्टॉक का भाव महज 2.40 रुपये था. आज के कारोबार में यह स्टॉक बीएसई पर 4.64 फीसदी की बढ़त के साथ 145.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब हुआ कि बीते 2 साल में टीटीएमएल स्टॉक ने 5,954 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी इन्वेस्टर ने 2 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आमज उसके पोर्टफोलियो में इस इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 60 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती.
साल भर में आई 1000 फीसदी तेजी
इस स्टॉक ने 11 जनवरी 2022 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था और 290.15 रुपये के स्तर तक चढ़ा था. तब से अब तक यह करीब 50 फीसदी गिर चुका है. पिछले 1 महीने में इस स्टॉक का भाव 27 फीसदी गिरा है. हालांकि अब फिर से यह रिकवरी की राह पर है. पिछले 5 दिनों में टीटीएमएल के स्टॉक में 9.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. लॉन्ग टर्म की बात करें तो बीते 6 महीने में इसमें 107 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 1 साल के दौरान यह स्टॉक करीब 1000 फीसदी ऊपर चढ़ा है.
ऐसा है कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
अभी कंपनी का एमकैप 28,463.75 करोड़ रुपये है. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का घाटा कुछ कम होकर 280.62 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी को 302.30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान दिसंबर तिमाही के 284.22 करोड़ रुपये से कम होकर 272.78 करोड़ रुपये रह गया था. पूरे फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1,093.80 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी को इस दौरान 1,215 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा.
(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)