कहा जाता है कि शेयर मार्केट (Share Market) कैलकुलेशन का खेल है. अगर कैलकुलेन एक बार फिट बैठा, तो निवेशकों के लिए बल्ले-बल्ले, वरना भारी नुकसान. हालांकि, शेयर मार्केट में स्टॉक का ऊपर-नीचे होना चलता रहता है. लेकिन कभी कभी ऐसे शेयर भी टूटने लगते हैं, जिनपर निवेशकों का बहुत अधिक भरोसा होता है. ऐसा ही टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक स्टॉक है टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML). ये स्टॉक पिछले कई सत्रों से लगातार टूट रहा है. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल पर पहुंच गए.
एक साल से गिरावट
BSE पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, TTML के शेयर पिछले एक साल से लगातार गिरावट में है. निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने वाला ये शेयर इस वक्त अपने 52 वीक के हाई लेवल से लगभग 78 फीसदी तक टूटा है. टाटा ग्रुप का शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52 वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन सालभर में ये शेयर 60 फीसदी तक गिर चुका है. इस दौरान इस स्टॉक की कीमत 163 रुपये टूटकर 66.60 रुपये पर आ गया है.
इस साल कितना टूटा ये स्टॉक
TTML इस साल YTD में अब तक 28.27 फीसदी तक टूटा है. पिछले पांच साल में इस शेयर ने 968.99 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 15.43 फीसदी टूटा है. महीने भर में ये 22 फीसदी से अधिक गिरा है. पिछले छह महीने में इस शेयर में 36 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. शुक्रवार को TTML का स्टॉक 69.05 रुपये पर ओपन हुआ और 70.00 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा और ये इसका लो लेवल 64.70 रुपये रहा है. शुक्रवार को 3.83 फीसदी की गिरावट के साथ स्टॉक 66.60 रुपये पर क्लोज हुआ.
TTML टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. ये कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट की टॉप कंपनी है. ये वॉइस. डेटा सर्विस प्रदान करती है. ये एक लॉर्ज कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,873.20 करोड़ रुपये है. हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफॉर्म के साथ अपने क्लाउड कम्युनिकेशन सूट स्मार्टफ्लो के स्ट्रैटजी को विस्तार करने का ऐलान किया है.
गिरावट के साथ क्लोज हुआ मार्केट
भारतीय शेयर मार्केट शुक्रवार को गिरावट के साथ क्लोज हुआ. ये सप्ताह भी उतार-चढ़ाव भरा रहा. सेंसेक्स 123.52 अंक या 0.20 फीसदी टूटकर 60,682.70 पर और निफ्टी 37 अंक नीचे या 0.21 प्रतिशत 17,856.50 पर क्लोज हुआ. इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 159.18 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटा, जबकि निफ्टी सपाट बंद हुआ.