scorecardresearch
 

Rahul Gandhi Stock Portfolio: इन 25 शेयरों में राहुल गांधी का निवेश, सबसे ज्यादा Pidilite पर 43 लाख रुपये का दांव!

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टाटा की कंपनियों से लेकर ICICI बैंक और कई लार्ज कैप शेयरों में निवेश किया है. इसके अलावा उन्‍होंने कुछ स्‍माल कैप फंड (Small Cap Fund) में भी पैसा लगाया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी का शेयर बाजार में मोटा निवेश
राहुल गांधी का शेयर बाजार में मोटा निवेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल यानी 3 अप्रैल को केरल के वायनाड से लोकसभा सीट के लिए चुनावी पर्चा दाखिल कर दिया है. राहुल गांधी ने अपने इनकम के साथ ही शेयर, गोल्‍ड बॉन्‍ड और म्‍यूचुअल फंड में निवेश का खुलासा किया. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 25 शेयर हैं, जिसमें उन्‍होंने 4.30 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 

Advertisement

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टाटा की कंपनियों से लेकर ICICI बैंक और कई लार्ज कैप शेयरों में निवेश किया है. इसके अलावा उन्‍होंने कुछ स्‍माल कैप फंड (Small Cap Fund) में भी पैसा लगाया है. राहुल गांधी के पास सुप्रजीत में 4,068 शेयर थे, जिनकी कीमत 16.65 लाख रुपये से अधिक है. 

इन शेयरों में लगाया पैसा 
ITC के 3,039 शेयर और ICICI बैंक के शेयर 2,299 थे, जिनका मार्केट वैल्‍यू  12.96 लाख रुपये और 24.83 लाख रुपये था. उनके पोर्टफोलियो में अन्य शेयरों में अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी शामिल हैं. गांधी के Portfolio में अडानी और अंबानी समूह की कंपनियों का कोई स्टॉक नहीं है. 

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में सबसे ज्‍यादा पैसा 
मार्केट वैल्‍यू टर्म के मुताबिक, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज टेबल में टॉप पर है. इसके बाद बाजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स हैं.  पिडिलाइट में उनके 1,474 शेयरों की वैल्‍यू  15 मार्च तक 43.27 लाख रुपये था. बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के लिए, 551 शेयरों और 1,231 शेयरों का वैल्‍यू क्रमशः 35.89 लाख रुपये और 35.29 लाख रुपये था. 

Advertisement

इन म्‍यूचुअल फंड में किया निवेश 
राहुल गांधी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, इनके पास 55,000 रुपये कैश है और दो सेविंग अकाउंट में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है. SBI, HDFC बैंक और सात म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में 3.81 करोड़ रुपये का निवेश मुख्‍य रूप से HDFC AMC, PPFAS और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में हुआ है. डाक बचत, एनएसएस, ज्‍वेलरी में निवेश समेत गांधी का कुल निवेश  9.24 करोड़ रुपये है. 

राहुल गांधी ने गोल्‍ड बॉन्‍ड में किया निवेश 
राहुल गांधी के पास सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में 15.27 लाख रुपये का निवेश है, जो आरबीआई की ओर से शुरू की गई है. PPF अकाउंट में 61.52 लाख रुपये और 4.20 लाख रुपये प्राइस का 333.30 ग्राम सोना भी है. केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे गांधी वहां से मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement