scorecardresearch
 

TATA की इस धाकड़ कंपनी को हुआ 496 करोड़ प्रॉफिट, लेकिन 8% टूटा शेयर

Tata Trent Share Fall: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है और ये शानदार रहे हैं. लेकिन जोरदार मुनाफा होने के बावजूद कंपनी का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा फिसल गया.

Advertisement
X
टाटा ट्रेंट ने पेश किए शानदार तिमाही नतीजे
टाटा ट्रेंट ने पेश किए शानदार तिमाही नतीजे

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा ट्रेंट (Tata Trent) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को घोषित किए गए रिजल्ट्स के मुताबिक, रिटेल दिग्गज ने जोरदार मुनाफा दर्ज किया है. Q3 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.94 फीसदी बढ़कर 496.54 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन शानदार तिमाहीन नतीजों के बावजूद कंपनी का शेयर (Tata Trent Share) 8.19 फीसदी तक फिसल गया. 

Advertisement

शानदार रहे Trent के तिमाही नतीजे 
Tata Trent ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बीते साल की समान अवधि में 370.64 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 496.54 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही इस दौरान कंपनी का रेनेव्यू भी 36 फीसदी बढ़कर 4,803 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,521 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि उसके Westside और Zudio का मार्जिन प्रोफाइल स्थिर रहा है. कुल ऑपरेटिंग EBIT मार्जिन की बात करें, तो एक साल पहले की तिमाही में 13.3 फीसदी के मुकाबले ये 13.1 फीसदी रहा है. लेकिन कंपनी के शानदार नतीजे भी बाजार को पसंद नहीं आए और ये बिखर गया.  

अचानक शेयर में आई बढ़ी गिरावट
खास बात ये है कि शेयर बाजार में गिरावट के बीच पहले से ही Trent Share लाल निशान पर कारोबार कर रहा था, लेकिन जब कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया और मुनाफे का आंकड़ा बताया, तब भी बाजार में गिरावट के असर से Tata की इस कंपनी का शेयर उबर नहीं पाया, बल्कि इसकी गिरावट और तेजी होती चली गई. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.50 बजे पर ये स्टॉक 8.19 फीसदी टूटकर 5255.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी गिरकर 1.88 लाख करोड़ रुपये रह गया. 

Advertisement

नतीजों पर ये बोले नोएल टाटा 
ट्रेंट लिमिटेड के चेयरमैन नोएल एन टाटा (Noel N Tata) ने कहा कि उनकी कंपनी अपनी पहुंच को मजबूती से बढ़ाने और स्टोर पोर्टफोलियो की गुणवत्ता में सुधार के ट्रैक पर है. कंपनी के फैशन पोर्टफोलियो में शामिल ट्रेंट और वेस्टसाइड देश में करीब 850 से ज्यादा फैशन स्टोर संचालित करता है. अब ट्रेंट की मौजूदगी देश के 201 शहरों में है. 31 दिसंबर तक स्टोर पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो 238 वेस्टसाइड, 635 जुडियो और अन्य 34 लाइफस्टाइल स्टोर शामिल थे.

नतीजे ही नहीं, यहां से भी गुड न्यूज 
न केवल टाटा फर्म ट्रेंट लिमिटेड ने शानदार तिमाही नतीजे घोषित किए हैं, बल्कि दूसरी ओर विदेशी ब्रोकरेज Goldman Sachs ने ट्रेंट शेयर पर भरोसा जताया है. बुधवार को ब्रोकरेज ने एक नोट जारी कर Trent Share के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 8,300 रुपये करने के साथ ही इसकी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है और निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह दी है. डबल गुड न्यूज के बाद भी कंपनी का शेयर धराशायी नजर आया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement