scorecardresearch
 

Tata का ये शेयर कमाल... छह महीने में डबल, तो सालभर में ट्रिपल किया पैसा! एक्सपर्ट बोले- खरीद डालो

Tata Trent Share Multibagger Return: बीते एक साल में टाटा ट्रेंट ने निवेशकों की रकम को तीन गुना कर दिया है. ठीक एक साल पहले 2 मई 2023 को Trent Ltd Share की कीमत 1406 रुपये थी और अब 4560 हो चुकी है.

Advertisement
X
टाटा ट्रेंट शेयर गुरुवार को 3 फीसदी से ज्यादा उछला
टाटा ट्रेंट शेयर गुरुवार को 3 फीसदी से ज्यादा उछला

रसोई में नमक से लेकर हवाई जहाज तक के सफर में आपको टाटा का नाम दिख जाएगा. देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) का बिजनेस तमाम सेक्टर्स में फैला है. समूह की कंपनियों में शामिल एक कंपनी है ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd), जिसका शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हो रहा है. इस टाटा स्टॉक ने महज छह महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल और सालभर में ट्रिपल कर दिया है.  

Advertisement

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा शेयर

टाटा ग्रुप की ये कंपनी उन फर्मों में शामिल है, जो कि बिना Tata नाम के बिजनेस कर रही है. ये जूडियो और ट्रेंट हाइपरमार्केट चलाती है. रिटेल, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट सेक्टर में ये दमादार मौजूदगी दर्ज करा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में कंपनी के 232 वेस्टसाइड स्टोर के अलावा 545 जूडियो स्टोर हैं. इसका शेयर हर रोज लंबी छलांग लगा रहा है. गुरुवार को भी Trent Ltd Share खबर लिखे जाने तक दोपहर 11.30 बजे पर 3.50 फीसदी या 142.30 रुपये के उछाल के साथ 4560.20 रुपये पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. मार्केट खुलने पर ये 4409.90 रुपये पर ओपन हुआ था. 

छह महीने में 108% का धुंआधार रिटर्न

टाटा ट्रेंट (Tata Trent) के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो 1.62 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में ही मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने का काम किया है. पिछले पांच कारोबारी दिनों में इस शेयर की कीमत में 8 फीसदी का उछाल आ चुका है, वहीं बीते छह महीने में इस स्टॉक में पैसे लगाने वालों की रकम दोगुनी हो गई है. जी हां 6 महीने में Trent Share ने निवेशकों को 108 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. 2 नवंबर 2023 को एक शेयर की कीमत 2189 रुपये थी, जो अब 4560 रुपये पर पहुंच चुकी है. 

Advertisement

1 साल...1 लाख का निवेश और बन गए 3 लाख रुपये

जहां एक ओर छह महीने में इस टाटा स्टॉक ने निवेशकों की रकम को दोगुना किया है, तो वहीं बीते एक साल में ये रकम तीन गुना हो गई है. ठीक एक साल पहले 2 मई 2023 को Trent Ltd Share की कीमत 1406 रुपये थी और अब 4560 हो चुकी है. इस हिसाब से देखें तो शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 224.40 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होगी. 

एक्सपर्ट्स ने दी Buy Rating

Tata Group के इस शेयर में जारी तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स भी बुलिश नजर आ रहे हैं और आने वाले समय में इसमें और तेजी आने की उम्मीद जता रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ट्रेंट लिमिटेड के भविष्य में मजबूत ग्रोथ आने का अनुमान जाहिर किया है और ये देखते हुए शेयर के टारगेट प्राइस में बदलाव किया है. इस शेयर को बाय रेटिंग (Buy Rating) देते हुए इसका नया टारगेट प्राइस 4870 रुपये सेट किया गया है. गौरतलब है कि कंपनी ने चौथी तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया था और ये कई गुना बढ़कर 712 करोड़ रुपये हो गया था. इससे पिछली तिमाही में ये 45 करोड़ रुपये रहा था. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement