scorecardresearch
 

'टेंशन नहीं लेने का, ज्ञान नहीं देने का...' टाटा के बॉस ने दी रणवीर सिंह को सलाह

IAA Leadership Awards 2022 समारोह के दौरान टाटा संस के चेयरमैन (Tata Sons Chairman) एन. चंद्रशेखरन को समारोह के दौरान बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया.

Advertisement
X
टाटा चेयरमैन की Ranveer Singh को सीख
टाटा चेयरमैन की Ranveer Singh को सीख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह पर दर्ज हुई FIR
  • Tata बॉस ने कार्यक्रम में अपने अनुभव भी साझा किए

हाल ही में न्यूड फोटोशूट कराने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सुर्खियों में हैं. इस मामले में मुंबई में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. अभिनेता पर महिलाओं की भावनाएं आहत करने और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. इस बीच टाटा समूह (Tata Group) के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने रणवीर सिंह को जीवन की बड़ी सीख दी है. 

Advertisement

Awards समारोह में आमने-सामने
मौका था सोमवार को मुंबई में आयोजित IAA Leadership Awards 2022 का, जिसमें मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और मीडिया जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान एक Question-Answer Session भी हुआ. इसमें फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन आमने-सामने आए. 

रणवीर ने Tata Boss से मांगी सलाह 
इस सत्र में रणवीर सिंह ने टाटा बॉस के कई सवाल पूछे. इस बीच अभिनेता ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें समय प्रबंधन पर सलाह की बेहद जरूरत है. इतना कहकर, वे चंद्रशेखरन की तरफ मुड़े. उनके इस सवाल पर टाटा संस के चेयरमैन ने उन्हें जीवन की एक बड़ी सीख दी. चंद्रशेखरन की सलाह बिल्कुल सरल थी. उन्होंने रणवीर सिंह से कहा कि 'टेंशन नहीं नहीं लेने का, ज्ञान नहीं देने का' (do not take needless stress, and do not preach). 

Advertisement

टाटा चेयरमैन की बात पर बजीं तालियां
बॉलीवुड अभिनेता को यह सलाह देते हुए एन चंद्रशेखरन ने रणवीर सिंह की ऊर्जा को लेकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अगर मैं आपके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली ऊर्जा का 10 फीसदी हिस्सा भी पा लूं, तो मेरा जीवन बहुत अलग होगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि आप इसे कैसे करते हैं. उनकी इस टिप्पणी पर तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई. 

चंद्रशेखरन को बिजनेस लीडर का अवार्ड
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को समारोह के दौरान बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं अभिनेता रणवीर सिंह को ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के दौरान एक फायरसाइड चैट में चंद्रशेखरन ने टाटा समूह में नेतृत्व से लेकर रतन टाटा से जो कुछ सीखा, उससे लेकर अपने अनुभव भी साझा किए. 

 

Advertisement
Advertisement