scorecardresearch
 

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजॉस को छोड़ा पीछे

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उन्होंने ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
एलन मस्क बने सबसे अमीर आदमी (फाइल फोटो)
एलन मस्क बने सबसे अमीर आदमी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलन मस्क ने जेफ बेजॉस को छोड़ा पीछे
  • मस्क बन गए दुनिया के सबसे अमीर इंसान
  • टेस्ला के शेयरों ने मस्क को दिलाया ये मुकाम

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है. ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस में निरंतर वृद्धि के चलते हुआ.

Advertisement

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उन्होंने ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में 500 अरबपति शामिल हैं. बता दें कि बेजॉस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. 

इस उपलब्धि को हासिल करने पर, मस्क ने अपनी शैली में प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने टिप्पणी की, "कितनी अजीब बात है".

दुनिया के लिए 2020 भले ही जैसा भी रहा हो, लेकिन एलन मस्क के लिए पिछले 12 महीने बेहद शानदार रहे हैं. लगभग 27 बिलियन यूएस डॉलर मूल्य के साथ 2020 की शुरुआत करने वाले मस्क ने अपनी संपत्ति में 150 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखी, जो कि उनके लिए तेज वित्तीय बदलाव का संकेत है. यह संभवत: इतिहास में धन सृजन की सबसे तेज गति है. इसमें टेस्ला का बहुत बड़ा योगदान है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंजीनियर को टेस्ला के शेयरों में मजबूत भरोसे से फायदा हुआ है. इसके अलावा, मस्क के पास स्पेस-एक्स की बड़ी हिस्सेदारी है, जो लगभग 15 बिलियन यूएस डॉलर की है. इस बदलाव के पीछे जेफ बेजॉस का तलाक भी एक कारक है.

अगर बेजॉस का तलाक नहीं हुआ होता तो वह अभी भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स होते. गौरतलब है कि तलाक के बाद बेजॉस ने अपनी पूर्व पत्नी को संपत्ति का बड़ा हिस्सा दिया था. इसके अलावा उन्होंने काफी दान भी किया. उन्होंने पिछले साल नवंबर में 68 करोड़ डॉलर के शेयर दान कर दिए थे. 

 

Advertisement
Advertisement