scorecardresearch
 

Elon Musk India Visit Postpone: अभी भारत नहीं आ रहे एलन मस्‍क... दौरा टला, सामने आई बड़ी वजह!

टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क भारत नहीं आ रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्‍क ने अपना भारत दौरा टाल दिया है. आइए जानते हैं क्‍यों एलन मस्‍क भारत दौरे पर अभी नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk

टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क भारत नहीं आ रहे हैं एलन मस्‍क ने अपना भारत दौरा स्‍थगित कर दिया है. हालांकि अभी दौरा टालने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मस्‍क की यात्रा टेस्‍ला की पहली तिमाही के नतीजे के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्‍फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है. 

Advertisement

एलन मस्‍क ने एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर खुद इसकी जानकारी दी है. साथ ही रॉयटर्स की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क अभी भारत नहीं आ रहे हैं और 23 अप्रैल को टेस्‍ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे. वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा था कि एलन मस्‍क भारत दौरे के लिए 21 और 22 अप्रैल को आ सकते हैं. हालांकि अब एलन मस्‍क के ट्वीट से भारत दौरा पोस्‍टपोन हो चुका है. 

एलन मस्‍क ने एक पोस्‍ट की रिप्‍लाई में लिखा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं. 

पीएम मोदी से करने वाले थे मुलाकात 
रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि एलन मस्‍क सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने वाले थे और भारत में टेस्‍ला की एंट्री को लेकर ऐलान भी करना था, लेकिन यह योजना अभी कैंसिल को चुकी है. रॉयटर्स ने यह जानकारी नहीं दी है कि मस्‍क ने भारत दौरा क्‍यों टाला है. बता दें 10 अप्रैल को एलन मस्‍क ने खुद एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्‍सुकता जाहिर की थी. 

Advertisement

टेस्‍ला के भारत में इतने निवेश की थी योजना 
भारत में टेस्‍ला का प्‍लांट लगाने की संभावनाओ और देश में बड़ा निवेश को लेकर एलन मस्‍क इंडिया आने वाले थे. रॉयटर्स की रिपोर्ट का दावा है कि मस्‍क भारत में एक फैक्‍ट्री बनाने के लिए 2 से 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते थे. क्‍योंकि सरकार ने आयात टैक्‍स पर हाई चार्ज को कम करने की नई पॉलिसी का ऐलान किया था, लेकिन शर्त थी कि कंपनी स्‍थानीय स्‍तर पर निवेश करती है तो ही इसका लाभ मिलेगा. 

48 घंटे का था कार्यक्रम 
भारत में एलन मस्‍क का कुल 48 घंटे का कार्यक्रम था, जिस दौरान एलन मस्‍क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते. इसके बाद स्‍पेस स्‍टार्टअप्‍स और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करने वाले थे. लेकिन अब इस दौरे के टलने से शेड्यूल पूरी तरह से बदल जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement