लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर रहे एलन मस्क (Elon Musk) के लिए साल 2022 बेहद बुरा साबित हुआ. बीते साल उनसे नंबर-1 अमीर का ताज छिन गया और उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. नया साल भी उनके लिए कुछ खास बेहतर साबित होता नजर नहीं आ रहा है. साल की शुरुआत में ही उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share Fall) ने तगड़ा गोता लगाया है. Tesla Inc के शेयर मंगलवार को 13 फीसदी तक टूट गए.
साल की शुरुआत से ही टूटे Tesla स्टॉक्स
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के शेयर जहां 2022 में भारी उथल-पुथल के बीच 65 फीसदी तक टूट गए थे. वहीं 2023 में के पहले कारोबारी दिन ही कंपनी के स्टॉक्स ने जोरदार झटका दिया था. पहले दिन के कारोबार के दौरान टेस्ला शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि मंगलवार को ये और बुरी तरह फिसलते हुए 12.30 फीसदी टूटकर 108.10 डॉलर पर पहुंच गए.
Twitter Deal के बाद से गिरावट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील के साथ ही अप्रैल 2022 से टेस्ला के शेयरों का बुरा दौर शुरू हो गया था. Twitter डील से पहले कंपनी की वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर थी, जो डील के अगले दिन ही 100 अरब डॉलर तक कम होकर 906 अरब डॉलर रह गई थी. ट्विटर के साथ सौदे के अगले दिन ही टेस्ला इंक के शेयरों में जोरदार 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद साल भले ही बीत गया लेकिन कंपनी के शेयरों में जारी गिरावट नए साल के साथ भी जारी है.
बीता साल Elon Musk पर भारी
Tesla के शेयरों में गिरावट का असर लगातार एलन मस्क की नेटवर्थ पर बढ़ता चला गया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मंगलवार को शेयरों में आई जोरदार गिरावट के चलते मस्क की संपत्ति कम होकर 136.9 अरब डॉलर रह गई. साल 2022 में एलन मस्क की नेटवर्थ पहली बार 200 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गई थी. जहां 4 नवंबर 2021 को उनकी संपत्ति 340 अरब डॉलर के स्तर पर थी, वहीं अब इसमें इतनी कमी आ चुकी है जिससे उबरना मस्क के लिए आसान नहीं है.
खतरे में नंबर-2 की कुर्सी
जहां एलन मस्क से नंबर-1 का ताज फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने छीना, तो वहीं अमीरी की रेस में अब उनकी नंबर-2 की कुर्सी भी खतरे में नजर आ रही है. उन्हें भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) सीधी टक्कर दे रहे हैं. दोनों अरबपतियों के बीच संपत्ति का फासला कम होकर 10.4 अरब डॉलर रह गया है. एक ओर जहां एलन मस्क की नेटवर्थ 136.9 अरब डॉलर है, तो वहीं गौतम अडानी फिलहाल 126.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में तीसरे पायदान पर काबिज हैं.