
थाईलैंड और म्यांमार की कई सड़कों पर चीख-पुकार मची है, बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई हैं. खासकर थाईलैंड से भूकंप के बाद की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. लोग जान बचाने के लिए भागते दिख रहे हैं. देखते ही देखते बड़े-बड़े मकान मलबे में तब्दील हो जा रहे हैं.
इस भूकंप के बाद थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है. सभी हवाई उड़ानों को स्थगित कर दी गई हैं. हवाई अड्डों और सबवे को बंद कर दिया है. एक तरह से एयरपोर्ट पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है. शहर-दर-शहर से भूकंप की तस्वीरें आ रही हैं, जो झकझोर देने वाली हैं.
स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार बंद
बिजली सेवा भी बाधित हो गई, बड़े-बडे़ ब्रिज भरभराकर गिर गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद थाईलैंड के स्टॉक एक्सचेंज ने कारोबार स्थगित कर दिया है. यानी आर्थिक तौर पर भी ये भूकंप बड़ा नुकसानदेह साबित हो रहा है.
दुनियाभर की नजरें इस प्राकृतिक आपदा पर है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है'.
बैंकॉक शहर में भी भारी नुकसान
बता दें, पर्यटन के नजरिये से बैंकॉक शहर बहुत मशहूर है. यहां हर रोज लाखों सैलानी पहुंचते हैं. भूकंप के बाद सभी लोग डरे हुए हैं. बैंकॉक में एक टॉवर देखते-ही-देखते जमींदोज हो गया है, इस भूकंप के बाद कुछ लोग अपने परिजनों को तलाशते नजर आ रहे हैं, जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की खबर है.
थाइलैंड स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange of Thailand- SET) थाइलैंड का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, जो देश की राजधानी बैंकॉक में स्थित है. यह थाइलैंड की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इससे पहले इसी साल SET ने कुछ चुनौतियों का भी सामना किया है, जैसे कि शॉर्ट सेलिंग और हाई-फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग पर नियंत्रण के लिए नए नियम लागू करना. इसके बावजूद, यह निवेशकों के लिए मध्यम और छोटे आकार की कंपनियों में निवेश के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है.
गौरतलब है कि म्यांमार में आज भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही. भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया.