scorecardresearch
 

शोरूम खुलते ही उमड़ी भीड़... एक दिन में 16 करोड़ की बिकी ज्वेलरी, फिर 20% भागे शेयर

कारोबार के अंत में Thangamayil Jewellery कंपनी के शेयर एनएसई पर 20 फीसदी मजबूती के साथ 1,863.05 रुपये पर बंद हुए. यह तेजी तब आई है जब कंपनी ने बताया कि उसने एक दिन में 16 करोड़ रुपये की ज्‍वैलरी चेन्‍नई के एक शोरूम में बेच डाले.

Advertisement
X
ज्‍वैलरी कंपनी के शेयरों में आई शानदार तेजी
ज्‍वैलरी कंपनी के शेयरों में आई शानदार तेजी

देश में सोने-चांदी के भाव में लगातार तेजी आ रही है, लेकिन सोना और चांदी की ज्‍वैलरी खरीदने वालों की कमी नहीं है. इसका एक उदाहरण चेन्‍नई में दिखा, जब थंगमायिल ज्वैलर्स कंपनी का एक शोरूम ओपेन हुआ. एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि शोरूम के ओपनिंग डे में ही 16 करोड़ रुपये के गहने की सेल हो गई. जैसे ही यह खबर शेयर बाजार में आई. कंपनी के शेयर 20 फीसदी की अपर सर्किट पर पहुंच गए. 

Advertisement

कारोबार के अंत में Thangamayil Jewellery कंपनी के शेयर एनएसई पर 20 फीसदी मजबूती के साथ 1,863.05 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने कहा, 'हमारे टी. नगर शोरूम, चेन्नई के उद्घाटन के दिन 23 फरवरी, 2025 (रविवार) को हमने 16.12 करोड़ रुपये की सोना, चांदी, हीरा और दूसरे चीजों की बिक्री की. इस दौरान लगभग 7,250 ग्राहक जुटे रहे. यह कस्‍टमर्स की जबरदस्‍त खरीदारी है.' 

पांच साल में 8.5 गुना किया पैसा
शानदार खरीदारी की खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी भी तेजी से बढ़ गई. एक के बाद एक शेयर खरीदने वालों की भीड़ रही. देखते ही देखते यह शेयर (Thangamayil Jewellery Share) 20 फीसदी चढ़कर 1,863.05 रुपये पर पहुंच गया. पिछले छह महीने में यह शेयर सिर्फ 1 फीसदी ही चढ़ा है. वहीं एक साल में 44  प्रतिशत की उछाल आई है. जबकि पांच साल के दौरान इस शेयर के भाव में 753% की उछाल आई है. यानी पांच साल में इसने पैसे को 8.5 गुना किया है. 

Advertisement

दिसंबर तिमाही में कैसी रही कंपनी की सेल 
कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार रहे हैं. गिरावट भरे मार्केट में कंपनी ने अच्‍छी सेल की है. इस कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए 1132.46 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन नेट सेल्स दर्ज की, जो सालाना आधार पर 26 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.19 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 72 फीसदी की ग्रोथ है.

कंपनी ने राइट्स इश्‍यू को भी दी मंजूरी 
कंपनी ने 5 फरवरी को एक्‍सचेंज को बताया कि एबिटा सालना आधार पर 63 फीसदी बढ़कर 83.2 करोड़ रुपये हो गया है. बोर्ड ने 2:15 के अनुपात में प्रति शेयर 1400 रुपये की कीमत पर 510 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्‍यू को भी मंजूरी दी है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 फरवरी 2025 तय की गई है. यह इश्‍यू 21 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच खुलेगा. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement