scorecardresearch
 

Hurun Global Rich List 2021 : किरण मजूमदार शॉ देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी

फार्मा क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन की संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शॉ देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी हैं. बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 41% की वृद्धि हुई है. जानें और कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल...

Advertisement
X
किरण मजूमदार शॉ देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी (Photo:File)
किरण मजूमदार शॉ देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी (Photo:File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फार्मा सेक्टर के विस्तार से बढ़ी किरण की संपत्ति
  • गोदरेज की स्मिता कृष्णा, मजूमदार से थोड़ा पीछे
  • लिस्ट में मंजू गुप्ता, लीना गांधी के भी नाम

फार्मा क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन की संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर किरन मजूमदार शॉ देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी हैं. बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 41% की वृद्धि हुई है.

Advertisement

Hurun ने अपनी Global Rich List 2021 मंगलवार को जारी की. इसमें देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी हैं जो दुनिया के 8वें सबसे रईस हैं. लेकिन इसी सूची में देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी बनकर सामने आई हैं किरन मजूमदार शॉ.

फार्मा सेक्टर के विस्तार से बढ़ी संपत्ति
कोरोना वायरस के चलते 2020 में फार्मा सेक्टर का विस्तार हुआ. इसका लाभ किरण की कंपनी बायोकॉन और उन्हें दोनों का मिला है. Hurun Global Rich List 2021 के हिसाब से बीते एक साल में किरण की संपत्ति 41% बढ़ी है और अब यह 352.06 अरब रुपये यानी 4.8 अरब डॉलर हो गई है.

गोदरेज परिवार की स्मिता थोड़ा पीछे
 Hurun Global Rich List 2021 के हिसाब से गोदरेज समूह की स्मिता वी. कृष्णा संपत्ति के मामले में किरण मजूमदार शॉ से थोड़ा ही पीछे हैं. उनकी संपत्ति 344.73 करोड़ रुपये है और वह देश की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं.

Advertisement

लिस्ट में मंजू गुप्ता, लीना गांधी भी
Hurun Global Rich List 2021 में देश की तीसरी सबसे अमीर महिला ल्यूपिन के संस्थापक देश बंधु गुप्ता की पत्नी मंजू देश बंधु गुप्ता हैं जिनकी संपत्ति करीब 242.04 अरब रुपये है. जबकि यूवीएस की चेयरपर्सन लीना गांधी की संपत्ति 154.03 अरब रुपये, जोहो कॉरपोरेशन की बहुलांश हिस्सेदार राधा वेंबु की 124.69 अरब रुपये और डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरी की जी. अनुराधा की संपत्ति 110.02 अरब रुपये है.

देश में कुल 209 अरबपति
हुरुन की मंगलवार को जारी 'Global Rich List 2021’ के मुताबिक 68 देशों के 3,228 अरबपतियों में से 209 भारतीय हैं. इतना ही नहीं इनमें से 177 अरबपति देश में ही रहते हैं. भारत में अधिकतर अरबपति पारंपरिक कारोबार करने वाले हैं. 
(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement