scorecardresearch
 

44 साल में पहली बार आज HDFC के शेयर की ट्रेडिंग नहीं, जानिए क्या है वजह

HDFC Limited : एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर के साथ ही दोनों कंपनियों के शेयरों के बंटवारे को लेकर भी बोर्ड की ओर से तस्वीर साफ कर दी गई थी. अब जबकि एचडीएफसी के सभी ग्राहक बैंक के हो गए हैं, तो HDFC के हर 25 शेयर के बदले शेयरहोल्डर्स को एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.

Advertisement
X
एचडीएफसी बैंक में हुआ है एचडीएफसी लिमिटेड का मर्जर
एचडीएफसी बैंक में हुआ है एचडीएफसी लिमिटेड का मर्जर

अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हाउसिंग डिवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC) के शेयरों की ट्रेडिंग 12 जुलाई को बंद हो गई. इसके साथ ही दलाल स्ट्रीट पर देश की सबसे पुरानी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की 4 दशकों की यात्रा खत्म हो गई. बीते 44 साल तक शेयरों में ट्रेडिंग के बाद अब ये बाजार से बाहर हो गई है. एक जुलाई 2023 को HDFC Bank के साथ मर्जर होने के बाद एचडीएफसी का अस्तित्व समाप्त हो गया. आज से सेंसेक्स और निफ्टी में इसकी जगह दूसरी कंपनियां ले लेंगी. आइए जानते हैं कैसा रहा एचडीएफसी का सफर... 

Advertisement

1977 में हुई थी एचडीएफसी की शुरुआत
एचडीएफसी लिमिटेड की शुरुआत 17 अक्टूबर 1977 को एचटी पारेख (HT Parekh) द्वारा की गई थी. फिर 1978 में इस कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था जिसकी फेस वैल्यू 100 रुपये रखी गई थी. हालांकि, उस समय होम लोन प्रोडक्ट इतना लोकप्रिय नहीं था और HDFC बिल्कुल नया ब्रांड भी था. ऐसे में इस आईपीओ को ज्यादा इन्वेस्टर्स हासिल नहीं हुए थे और ये फुल सब्सक्रिप्शन भी नहीं पा सकता था. इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग भी तय प्राइस बैंड से कम पर हुई थी. लेकिन अपनी धीमी शुरुआत के बाद इसने मार्केट में ऐसा नाम बनाया कि देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई और अपना अस्तित्व समाप्त होने तक दबदबा कायम रखा. 

दीपक पारेख के नेतृत्व में पाए नए मुकाम 
एचडीएफसी ग्रुप के फर्श से अर्श पर पहुंचने के शानदार सफर का श्रेय एचटी पारेख के भतीजे और 30 जून को अपने पद से इस्तीफा देने वाले दीपक पारेख को जाता है. दीपक के नेतृत्व में HDFC और HDFC बैंक ने नये आयाम स्थापित किए. मर्जर से ठीक पहले एक दिन पहले उन्होंने HDFC के शेयरहोल्डर्स को चिट्ठी लिखकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. पारेख ने अपने पत्र में कहा था कि 'अब कंपनी को अलविदा कहने का समय आ गया है. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हमारी कंपनी बेहतर ग्रोथ हासिल करेगी. HDFC Group का अनुभव अमूल्य है, हमारे इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता और हमारी विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा.'

Advertisement

इस मामले में रिलायंस को भी पीछे छोड़ा
अब HDFC का HDFC Bank में मर्जर हो चुका है. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. बोर्ड ने 13 जुलाई की रेकॉर्ड डेट तय की थी, इसके मुताबिक आज यानी गुरुवार से एचडीएफसी के शेयरों बंद हो गई है. इसके साथ ही मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़कर 14.43 फीसदी पहुंच गया, जो देश की सबसे मूल्यवान कंपनी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी ज्यादा है. फिलहाल, निफ्टी पर रिलायंस का वेटेज 10.8 फीसदी हैं.

शेयर बाजार में एचडीएफसी के शेयरों ने अपने निवेशकों को तीन दशकों तक ताबड़तोड़ कमाई कराई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि साल 1992 में इस स्टॉक की कीमत महज 7 रुपये के आस-पास थी, वहीं ट्रेडिंग के आखिरी दिन बुधवार को इसकी कीमत 2,732.00 रुपये पर पहुंच गई थी. 

एचडीएफसी की जगह लेंगी ये कंपनियां
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पर अब एचडीएफसी लिमिटेड की जगह जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) को शामिल किया जा रहा है. वहीं एसएंडपी बीएसई 500 की लिस्ट में जेबीएम ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड (JBM Auto) एचडीएफसी की जगह लेगा. वहीं, एसएंडपी बीएसई 100 की लिस्ट में HDFC के स्थान पर अब जोमैटो (Zomoto) को शामिल किया जा रहा है, तो वहीं निफ्टी-50 (Nifty-50) में सबसे बड़े लैंडर की जगह LTIMindtree को रखा जा रहा है. 

Advertisement

HDFC शेयरहोल्डर्स के शेयरों का क्या?
एचडीएफसी बैंक ने बीते साल 4 अप्रैल 2022 को एचडीएफसी लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की थी. ये डील करीब 40 अरब डॉलर की है. प्रस्तावित इकाई का संयुक्त परिसंपत्ति आधार (Combined Asset Base) करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगा. इसके बाद HDFC Bank में 100 फीसदी हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों की होगी और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक की 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. एचडीएफसी लिमिटेड के हर एक शेयरधारक को उनके प्रत्येक 25 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.

 

Advertisement
Advertisement