scorecardresearch
 

Top Stock: कल तक बिखरे पड़े थे ये 5 शेयर, आज अचानक तूफानी तेजी... तीन में अपर सर्किट

Stock Market में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इस बीच कुछ कंपनियों के शेयर तूफानी तेजी के साथ भागते हुए नजर आए. लिस्ट में Shakti Pump और Zen Tech जैसे शेयरों में अपर सर्किट लगा, तो वहीं RVNL समेत कुछ शेयर 12-15 फीसदी तक उछल गए.

Advertisement
X
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयरों ने लगाई तगड़ी छलांग
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयरों ने लगाई तगड़ी छलांग

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुए, तो वहीं घंटेभर बाद ही ये ग्रीन जोन में ट्रेड करते नजर आए. कुछ देर तेजी के साथ कारोबार करने के बाद दोपहर 2 बजे के आस-पास Sensex-Nifty फिर फिसल गए. लेकिन उथल-पुथल के बीच एक खास बात ये देखने को मिली कि जिन शेयरों का बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बुरा हाल था, उनमें शामिल पांच कंपनियों के शेयरों अचानक अपर सर्किट लग गया. इनमें RVNL से लेकर Shakti Pump तक के शेयर शामिल हैं. 

Advertisement

पहला- शक्ति पंप शेयर
Shakti Pumps (India) का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 792 रुपये पर ओपन हुआ था और जैसे ही सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में आए इस शेयर ने भी तूफानी तेजी पकड़ ली और देखते ही देखते इसमें अपर सर्किट लग गया. कारोबार के ये 5 फीसदी की उछाल के साथ 852.05 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 10220 करोड़ रुपये हो गया. 

दूसरा- नेटवेब टेक शेयर 
अगला स्टॉक टेक्नोलॉजी कंपनी Netweb Tech का है, जिसकी चाल भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ऐसी बदली कि निवेशकों की मौज हो गई. नेटवेब का शेयर बुधवार को 1320 रुपये पर खुला था और सुबह 10.30 बजे पर इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और शेयर का भाव चढ़कर 1474.65 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 8310 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

तीसरा- जेनटेक शेयर 
इस लिस्ट में अगला नाम जेन टेक्नोलॉजी के शेयर (Zen Tech Share) का है, जिसमें भी अपर सर्किट लगा. अपने पिछले बंद की तुलना में मामूली उछाल के साथ खुले जेनटेक शेयर ने 964.95 रुपये पर ओपनिंग की और शुरुआती गिरावट के दौरान ये 945.35 रुपये तक फिसला. इसके बाद अचानक इसकी रफ्तार भी तेज हो गई और ये 10 फीसदी की उछाल के साथ 1069.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 9610 करोड़ रुपये हो गया. 

चौथा- एजिस लॉजिस्टिक्स शेयर
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की बल्ले-बल्ले कराने वाले शेयरों की लिस्ट में Aegis Logistics Ltd Share भी है. ये स्टॉक 659.75 के लेवल पर ओपन हुआ था और शुरुआत से ही इसने रफ्तार पकड़ ली. शेयर बाजार में आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान तो ये 16.99 फीसदी तक उछल गया और इसका भाव भी चढ़कर 787.30 रुपये पर पहुंच गया. इस कंपनी का मार्केट कैप 27190 करोड़ रुपये है. 

पांचवां- आरवीएनएल शेयर 
अपने निवेशकों को फायदा कराने वाले शेयरों की लिस्ट में भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड या RVNL Share भी शामिल है. बीते कुछ दिनों में ये शेयर जमकर टूटा था, लेकिन बुधवार को ये रेलवे स्टॉक भी रॉकेट की तरह भागता नजर आया. 332 रुपये पर खुलने के बाद ये करीब 13 फीसदी तक चढ़ गया और 378.70 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. इस बीच कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 77700 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement