scorecardresearch
 

आज बाजार में भारी गिरावट, खरीद सकते हैं ये 5 अच्छे स्टॉक्स, मिल रहे हैं सस्ते!

दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय में 1,496.54 अंक लुढ़ककर 56,842.39 अंक के स्तर पर आ गया था. ऐसे वक्त में कई अच्छे स्टॉक के दाम में भी गिरावट देखने को मिली. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह इन शेयरों में निवेश के लिए उपयुक्त समय है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला
शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयर टूटे
  • निगेटिव सेंटिमेंट से लुढ़के स्टॉक

5 Best Stocks to Buy: चार दिन के अंतराल के बाद सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत फीकी रही. इंटरनेशनल मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार से ही जबरदस्त गिरावट का रुख देखने को मिला. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय में 1,496.54 अंक लुढ़ककर 56,842.39 अंक के स्तर पर आ गया था. दिन के दौरान कई प्रमुख कंपनियों के शेयर में जबरदस्त टूट देखने को मिला. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयर खरीदने का बिल्कुल सही वक्त है.     

Advertisement

जानिए एक्सपर्ट की राय

CNI Research Ltd के CMD किशोर ओस्तवाल (Kishor Ostwal) ने कहा कि मार्केट में आया ये करेक्शन अच्छे शेयरों में निवेश के लिए बिल्कुल मुफीद है. इस समय में ऐसे स्टॉक में पैसा लगाने पर निवेशक लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने लंबे समय में अच्छे रिटर्न के लिहाज से ये पांच शेयर सजेस्ट किएः

Infosys: बकौल ओस्तवाल इस शेयर में पैसा लगाने पर लंबे वक्त में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. NSE पर दोपहर 2:30 बजे कंपनी के स्टॉक पर 7.26 फीसदी टूटकर 1,621.55 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. कंपनी का 52-वीक का हाई 1,953.90 रुपये है. 

TCS: यह भारत की आईटी सर्विसेज से जुड़ी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के स्टॉक में 3.33 फीसदी की गिरावट के साथ 3,540 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा है. 

Advertisement

ITC: दिन के कारोबार के दौरान आईटीसी का शेयर गिरकर 267.25 रुपये के स्तर पर आ गया था लेकिन एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहे हैं. 

BF Utilities Ltd: यह स्टॉक पिछले सत्र में 392.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव गिरकर 392.80 रुपये के स्तर पर आ गया था. बकौल ओस्तवाल, लंबे वक्त को ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है. 

Integra Engineering India Ltd: पिछले सत्र में स्टॉक का भाव 96.75 रुपये पर रहा था. दिन के कारोबार के दौरान यह गिरकर 93.75 रुपये के स्तर पर आ गया था. ओस्तवाल ने कहा कि आने वाले समय में इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement