scorecardresearch
 

Share market: इन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट, कहीं आपके पास तो नहीं ये Stocks

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को दोपहर 2:13 बजे सेंसेक्स पर 1,923.99 अंक यानी 3.26% की गिरावट के साथ 57,113.19 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

Advertisement
X
Sensex में भारी गिरावट
Sensex में भारी गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में पिछले 5 सत्र से जारी गिरावट
  • Bajaj Finance का शेयर सबसे ज्यादा लुढ़का

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को दोपहर 2:13 बजे सेंसेक्स पर 1,923.99 अंक यानी 3.26% की गिरावट के साथ 57,113.19 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

Advertisement

सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाल निशान में थे. इसी तरह NSE Nifty पर 482.30 अंक यानी 2.74 फीसदी की टूट के साथ 17,134.85 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. आइए जानते हैं सेंसेक्स और निफ्टी पर किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स पर इन 5 शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
 

1. Bajaj Finance: खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स पर Bajaj Finance के शेयर में सबसे ज्यादा 6.61 फीसद की टूट देखने को मिल रही थी. कंपनी के एक शेयर का भाव घटकर 6,886.05 रुपये पर आ गया था. 
2. Tata Steel: टाटा समूह की इस कंपनी के शेयर 5.53 फीसद तक लुढ़क गए थे. कंपनी के एक शेयर का भाव 1,104.45 रुपये पर चल रहा था. 
3. Wipro: इस आईटी कंपनी के शेयरों में 5.35% की टूट देखने को मिल रही थी. कंपनी के शेयर 572.80 रुपये पर ट्रेंड कर रहे थे.
4. Tech Mahindra: इस कंपनी के शेयर भी 5.23 फीसद लुढ़ककर 1,510.75 रुपये पर ट्रेंड कर रहे थे.
5. Titan: टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में 5.19 फीसद की टूट देखने को मिल रही थी. कंपनी के शेयर के भाव 2,397.55 रुपये पर चल रहे थे. 

Advertisement

Nifty पर इन शेयरों में आई सबसे अधिक गिरावट

1. Bajaj Finance: यहां भी Bajaj Finance के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी. कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग 6,879.60 रुपये पर चल रही थी.
2. JSW Steel: कंपनी के शेयरों का दाम 6.14 फीसद लुढ़ककर 625.35 रुपये पर चल रहा था. 
3. Tata Steel: टाटा ग्रुप की इस स्टील कंपनी के शेयरों का भाव 5.43 फीसद की गिरावट के साथ 1,106.20 रुपये पर चल रहा था.
4. Wipro: कंपनी के शेयरों का मूल्य 5.26 फीसद की टूट के साथ 573.25 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेंड कर रहा था.
5. Tech Mahindra: कंपनी के शेयर का भाव 5.22 फीसदी की टूट के साथ 1,510.30 रुपये पर चल रहा था. 


 

Advertisement
Advertisement