scorecardresearch
 

Stock Market Crash: आज इन 5 वजह से क्रैश हुआ शेयर बाजार, अब आगे क्‍या होगा?

सबसे ज्‍यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 7 फीसदी तक की रही. इसके बाद टाटा स्‍टील, टीसीएस और एसबीआई जैसे शेयरों में गिरावट हुई. वहीं बैंक निफ्टी भी 380 अंक टूटकर 52,189 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Stock Market Crash
Stock Market Crash

पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में भारी गिरावट (Stock Market Crash) देखने को मिला. Sensex शुरुआती कारोबार में 900 अंक से ज्‍यादा टूट गया, जबकि Nifty 50 240 अंक से ज्यादा गिरा था. हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्‍स 426 अंक टूटकर 79,924 लेवल पर क्‍लोज हुआ और निफ्टी 108 अंक से ज्‍यादा गिरकर 24,324 अंक पर बंद हुआ. Sensex के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 10 शेयरों में तेजी रही. बाकी के सभी शेयर लाल निशान पर थे. 

Advertisement

सबसे ज्‍यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 7 फीसदी तक की रही. इसके बाद टाटा स्‍टील, टीसीएस और एसबीआई जैसे शेयरों में गिरावट हुई. वहीं बैंक निफ्टी भी 380 अंक टूटकर 52,189 रुपये पर बंद हुआ. इतनी बड़ी गिरावट के कारण सेंसेक्‍स का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के आसपास टूट गया, यानी निवेशकों की वैल्‍यूवेशन 7 लाख करोड़ के करीब घट गई. 

इन पांच शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट 
एसी बनाने वाली कंपनी ब्‍लू स्‍टार के शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा टूटे, MCX के शेयर 4 प्रतिशत, बंधन बैंक 4 प्रतिशत, बीएसई के शेयर 4 फीसीद और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 6.61 प्रतिशत गिर गए. इसके अलावा, बैंकिंग सेक्‍टर के एसबीआई और पीएनबी जैसे शेयरों में भी गिरावट देखने को मिला. 

क्‍यों गिरा शेयर बाजार? 

  1. जनवरी से लेकर अभी तक निफ्टी ने 12 फीसदी का ग्रोथ दिखाया है. ऐसे में स्‍मॉल कैप से लेकर मिडकैप इन्‍वेस्‍टर्स इस समय प्रॉफिट बुक करने का मौका देख रहे हैं, जिस कारण आज जबरदस्‍त गिरावट आई है. 
  2. कुछ एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि सेंसेक्‍स 80,000 पर ओवरवैल्यूड है, जिससे कुछ बड़े स्‍टॉक ऊंचे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में निवेशक समय-समय पर प्रॉफिट बुक करके लाभ उठा रहे हैं. 
  3. अभी कई कंपनियों ने जून तिमाही में नतीजे जारी नहीं किए हैं. इससे पहले ही निवेशक अपने पोर्टफोलियो को दुरुस्‍त कर रहे हैं. क्‍योंकि एक्‍सपर्ट का मानना है कि आय बढ़ोतरी, रेवेन्‍यू और मार्जिन में कमी आने वाला है. 
  4. टेक्निकल एक्‍सपर्ट्स की माने तो मार्केट में ज्‍यादा खरीदारी हो चुकी है. निवेशक लॉन्‍ग पोजिशन पर कम ठहर रहे हैं, जिस कारण सेलिंग हावी हुई है. 
  5. वहीं फेडरल रिजर्व के चेयरमैन Jerome Powell के स्‍टेटमेंट को भी बाजार में गिरावट से देखा जा रहा है. उन्‍होंने कल रात में ही कहा था कि अभी रेट में कटौती की संभावना नहीं है. 

आगे क्‍या होगा? 
एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि बजट तक अभी मार्केट अस्थिर बना रहेगा. जबतक केंद्र सरकार की ओर से यह स्‍पष्‍ट नहीं हो जाता कि सरकार कहां-कहां पैसे खर्च करने वाली है और अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर कौन सा कदम उठाएगी, तबतक मार्केट में उतार चढ़ाव दिखाई देगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement