scorecardresearch
 

Tata Stocks Price: टाटा के इन 3 शेयरों को क्या हो गया? गिरकर आधी रह गई कीमत

Tata Stock Price: एक ओर जहां लंबे समय से शेयर मार्केट गिरावट से उबर नहीं पा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का भी बुरा हाल है. Tata Tech, Tejas Network और Tata Motors के शेयर का भाव लगभग छह महीने में आधा रह गया है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच बुरी तरह टूटे टाटा के तीन स्टॉक
शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच बुरी तरह टूटे टाटा के तीन स्टॉक

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव जारी है और सेंसेक्स-निफ्टी अपने हाई से करीब 13 फीसदी तक टूट चुके हैं. इस बीच देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) के तीन शेयरों का बुरा हाल है, महज छह महीने में ही इन टाटा स्टॉक्स की कीमत घटकर लगभग आधी रह गई है. हम बात कर रहे हैं, Tata Tech, Tata Motors और Tejas Network के शेयरों के बारे में, जो मंगलवार को भी गिरावट के साथ लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पहला शेयर- Tejas Network  
टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्थ के बारे में बात करें, तो ये अपने हाई लेवल से आधा रह गया है. जी हां बीते साल इस Tata Stock में जोरदार तेजी देखने को मिली थी और ये जुलाई के आस-पास अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1495 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन फिर इसमें गिरावट का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि अब कीमत घटकर 760 रुपये पर आ गई है. यहां बता दें कि शेयर के 52 वीक का लो-लेवल 651.25 रुपये है. 

70 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार
Tata Group की कंपनी तेजस नेटवर्क 70 से ज्यादा देशों में टेलीकॉम नेटवर्थ प्रोवाइडर्स, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों और डिफेंस सेक्टर की कंपनियों समेत सरकारी संस्थाओं के लिए नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स डिजाइन और विकसित करती है और उन्हें बेचती है. इनका उपयोग सेल टावर, डेटा सेंटर, दूरसंचार एक्सचेंज समेत अन्य जगह होता है. तेजस नेटवर्क के शेयर को टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की लिस्ट में रखा गया है और हालिया गिरावट को छोड़ दें, तो बीते पांच साल में इस स्टॉक ने 1551% का जोरदार रिटर्न दिया है. 

Advertisement

दूसरा शेयर- Tata Tech
अब बात कर लेते हैं टाटा ग्रुप के दूसरे शेयर के बारे में, जिसका भाव भी घटकर करीब आधा रह गया है. ये कंपनी है टाटा टेक्नोनॉजी लिमिटेड, जिसका आईपीओ साल 2023 के नवंबर महीने में आया था. बीते एक साल में Tata Tech Share के दाम में 35 फीसदी के आसपास की गिरावट आ चुकी है. वहीं पिछले सितंबर महीने में ये अपना ऑल टाइम हाई लेवल 1116 रुपये छूने के बाद लगातार फिसल रहा है और गिरकर मंगलवार को 723 रुपये पर आ गया है. मतलब टाटा टेक के शेयर का भाव टूटकर करीब-करीब आधा रह गया है. शेयर में जारी गिरावट के चलते इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 29,590 करोड़ रुपये रह गया है. 

तीसरा शेयर- Tata Motors
टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) का भी हाल लंबे समय से बेहाल नजर आ रहा है. इस शेयर का भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 44 फीसदी तक घट गया है. बीते साल जुलाई 2024 में ही इस शेयर ने तूफानी तेजी के साथ 1179 रुपये का हाई लेवल छुआ था, लेकिन फिर अचानक इसमें ऐसी गिरावट आई कि अब ये आधी कीमत में मिल रहा है. इसका मार्केट कैप (Tata Motors MCap) भी शेयर में जारी गिरावट के चलते घटकर 2.45 लाख करोड़ रुपये रह गया है. मंगलवार को भी ये टाटा स्टॉक रेड जोन में कारोबार करता नजर आया. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement