स्टीलकास्ट लिमिटेड (Steelcast Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने 75 रुपये से लेकर 475 रुपये का शानदार सफर तय किया है. इस दौरान ये स्टॉक 500 फीसदी से अधिक उछला है. Steelcast Ltd के शेयर 21 अप्रैल 2020 को 75.85 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को ये स्टॉक बीएसई पर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 474.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 526 फीसदी की रैली देखी गई है. अगर किसी ने 20 अप्रैल 2020 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो राशि आज बढ़कर 6.26 लाख रुपये हो गई होती.
52 वीक का हाई और लो
स्टीलकास्ट स्टॉक 28 फरवरी 2023 को 52 सप्ताह के अपने उच्च स्तर 572 रुपये पर पहुंचा था. वहीं, 25 मई 2022 को ये 271.25 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था. टेक्निकल चार्ट पर स्टीलकास्ट स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 49.9 है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.
फर्म का मार्केट कैप
स्टीलकास्ट के शेयरों में 0.9 का बीटा है, जो एक वर्ष में कम अस्थिरता दर्शाता है. स्टीलकास्ट के शेयर 20 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक, लेकिन 5 दिन, 50 दिन और 100 दिन के मूविंग एवरेज से कम कारोबार कर रहे हैं. स्टीलकास्ट का शेयर एक साल में 30.24 फीसदी बढ़ा है और इस साल ये 4.57 फीसदी चढ़ा है. शुक्रवार को फर्म के कुल 265 शेयरों ने बीएसई पर 1.26 लाख रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए. फर्म का मार्केट कैप 961.40 करोड़ रुपये रहा.
प्रमोटरों के पास शेयर
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में छह प्रमोटरों के पास फर्म में 46.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 5741 पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 53.93 फीसदी या 1.09 करोड़ शेयर थे. इनमें से 5263 रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास 40.76 लाख शेयर या 20.14 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 2 लाख रुपये तक की पूंजी थी. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 12.82 फीसदी हिस्सेदारी वाले केवल 24 रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास दो लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.
कंपनी का प्रदर्शन
पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में स्टीलकास्ट का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही 8.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 125.76 फीसदी बढ़कर 19.28 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष की वार्षिक आय के अनुसार, स्टीलकास्ट ने पिछले साल के मुकाबले 176.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 33.27 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. एक साल पहले की अवधि में मुनाफा 12.02 करोड़ रुपये रहा था. Steelcast स्टील और मिक्स मेटल स्टील कास्टिंग का निर्माण करती है.