scorecardresearch
 

शादी सफल बनाने की ये टेक्निक, आनंद महिंद्रा बोले- 5G से भी पावरफुल

Anand Mahindra Latest Tweet: आनंद महिंद्रा एक सफल उद्योगपति हैं. इसके साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट और पोस्ट को लोग काफी पसंद करते हैं.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा की फाइल फोटो
आनंद महिंद्रा की फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिंद्रा के ट्वीट को लोग काफी पसंद करते हैं
  • उन्होंने नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन के बारे में बात की

Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर काफी मजेदार ट्वीट करते हैं. वह बीच-बीच में कई प्रेणादायी कहानियां भी सबके सामने लाते रहते हैं. अब उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. इस बार महिंद्रा ने शादी को सक्सेसफुल बनाने के लिए एक जरूरी टिप्स शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शादी को सक्सेसफुल बनाने वाली यह टेक्निक 5G से भी स्ट्रांग है.

Advertisement

महिंद्रा का मंत्र

आनंद महिंद्रा ने अपने हालिया ट्वीट में एक मीम शेयर किया है. इस मीम में एक महिला किचन में चॉपिंग बोर्ड पर कोई सब्जी काटने जा रही है. दूसरी ओर, सिंक के पास एक व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए दिख रहा है. व्यक्ति को मोबाइल यूज करते देख महिला काफी तेजी से सब्जी को काटने लगती है. यह देखते ही पुरूष बर्तन धोने के काम में लग जाता है और महिला फिर आराम से सब्जी काटने लगती है. इस मीम के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भी है, ''शादी को सफल बनाने को लेकर आपसी समझ विकसित करने के लिए आपको आपस में बातचीत करने की जरूरत नहीं होती.''

इस मीम को शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा है, "नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन. 5G से भी ज्यादा पावरफुल." 

महिंद्रा के इस ट्वीट को लेकर जमकर लाइक और रिट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "ये सही है. ध्वनि प्रदूषण में कमी से हम प्लैनेट को बचा पाएंगे. एलिएंस हमसे सीधा कनेक्ट कर पाएंगे. मेरा मानना है कि एलिएंस ने भी इसे एक्सपीरियंस किया है, इसीलिए वे चुपचाप पृथ्वी पर कपल्स को देख रहे हैं."

Advertisement

यूजर के सवाल का भी दिया जवाब

वहीं, राहुल भगत नामक एक यूजर ने सवाल किया है, "सर क्या आपने ऐसा कुछ एक्सपीरियंस क्या है?"  भगत के इस सवाल के जवाब में महिंद्रा ने कहा है, "इसे ही अपेक्षित सवाल कहते हैं....(किसने नहीं किया है?)"

Advertisement
Advertisement