तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara Temple) की संपत्ति के आगे देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी फेल हैं. जी हां, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की ओर से मंदिर की संपत्ति का ऐलान करते हुए जो आंकड़ा पेश किया गया, वह Wipro-Nestle ही नहीं बल्कि ONGC-IOC जैसी कंपनियों के मार्केट कैप से ज्यादा है. यही नहीं मंदिर की नेटवर्थ दुनिया के कई देशों की जीपीपी से भी अधिक है. आइए जानते हैं कैसे...
2.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति
पीटीआई के मुताबिक, तिरुपति मंदिर के पास कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये (करीब 30 अरब डॉलर) से ज्यादा की संपत्ति है, जो आईटी कंपनी विप्रो, फूड एंड बेवरेज कंपनी नेस्ले समेत देश की कई कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन से ज्यादा है. करीब 90 साल में पहली बार मंदिर की संपत्ति का खुलासा किया है. भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित तिरुपति मंदिर के प्रबंधक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने 1933 में अपनी स्थापना के बाद से पहली बार अपनी बैंकों में जमा नकदी और सोने समेत अन्य एसेट्स की जानकारी साझा की है.
मंदिर के पास इतना Gold और Cash
TTD की ओर से घोषित की गई तिरुपति मंदिर की संपत्ति पर नजर डालें तो मंदिर के पास 10.25 टन गोल्ड डिपॉजिट, 2.5 टन सोने के आभूषम, बैंकों में जमा करीब 16,000 करोड़ रुपये के अलावा देशभर में 960 परिसंपत्तियां मौजूद हैं, जो 7,123 एकड़ में फैली हुई हैं. इस हिसाब से तिरुपति की कुल नेटवर्थ 2.5 लाख करोड़ रुपये है. बीते तीन सालों में संपत्ति में इजाफे की बात करें तो TTD के पास 2019 में 7.4 टन सोना बैंकों में जमा था, जिसमें अब तक 2.9 टन की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 2019 में विभिन्न बैंकों में सावधि जमा के रूप में निवेश 13,025 करोड़ था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है. यानी तीन साल में इसमें 2,900 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
इन कंपनियों के MCap से ज्यादा नेटवर्थ
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, तिरुपति मंदिर के नेटवर्थ देश की कुछ ब्लूचिप फर्म्स की संपत्ति से कहीं ज्यादा है. बेंगलुरु बेस्ड रिशद प्रेमजी के नेतृत्व वाली आईटी दिग्गज विप्रो (Wipro) का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये है, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) की मार्केट वैल्यू 1.99 लाख करोड़ रुपये है. इसके अलावा नेस्ले इंडिया (Nestle's India) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.96 लाख करोड़ रुपये है. सिर्फ यही कंपनियां नहीं, बल्कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का मार्केट कैप भी मंदिर ट्रस्क की नेटवर्थ से कम है.
कई देशों की GDP भी मंदिर से पीछे
तिरुपति मंदिर की संपत्ति केवल दिग्गज कंपनियों से ज्यादा ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. विश्व बैंक के 2021 के GDP डाटा के मुताबिक, डॉमिनिका, सेशेल्स, एंटीगा एंड बारबुडा, भूटान, ग्रीनलैंड, फिजी, मालदीव्स, मोनाको, बरमूडा, गुयाना, ताजिकिस्तान, मारीशस, दक्षिणी सूडान, नामीबिया, निकारगुआ, मंगोलिया, मालटा, माली, अफगानिस्तान, हैती, आइसलैंड, जिम्बॉब्वे, साइप्रस समेत कई देशों की जीडीपी से ज्यादा संपत्ति तिरुपति मंदिर ट्रस्ट की है.