scorecardresearch
 

10 टन से ज्यादा सोना, 15900 करोड़ की नकदी, Tirupati मंदिर की संपत्ति जान चौंक जाएंगे आप

Tirupati Temple Assets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की संपत्ति में बीते तीन साल में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. TTD की विभिन्न बैंकों में जमा नकदी की बात करें तो सबसे ज्यादा 5,358.11 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जमा हैं.

Advertisement
X
TTD ने घोषित की तिरुपति मंदिर की संपत्ति
TTD ने घोषित की तिरुपति मंदिर की संपत्ति

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने शनिवार को एक श्वेत पत्र जारी किया और कैश, जमा, सोना समेत अपनी संपत्ति की पूरी लिस्ट साझा की. इसे देखें तो मंदिर की कुल संपत्ति (Tirupathi Temple Net Worth) 2.26 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि 10.3 टन सोना जमा है. संपत्ति की घोषणा करते हुए उन सोशल मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज किया गया, जिनमें कहा जा रहा था कि TTD के अध्यक्ष और बोर्ड ने आंध्र प्रदेश सरकार और भारत सरकार के बॉन्ड की प्रतिभूतियों में इन्वेस्टमेंट करने का फैसला किया है. 

Advertisement

2.26 लाख करोड़ की संपत्ति
TTD की ओर से मंदिर की संपत्ति की घोषणा करते हुए कहा गया कि वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड ने 2019 से अपने निवेश दिशा-निर्देशों को मजबूत किया है. अधिशेष राशि अनुसूचित बैंकों में निवेश की जाती है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें कहा गया है कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है. इसके अलावा जमा नकदी 15,938 करोड़ रुपये है. 

तीन साल में इतना हुआ इजाफा
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट द्वारा साझा किए गए बैंक-वार इन्वेस्टमेंट डिटेल के मुताबिक, TTD के पास 2019 में 7.4 टन सोना जमा था, जिसमें बीते तीन सालों में 2.9 टन की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह बैंकों में जमा सोना बढ़कर 10.3 टन हो गया है. रिपोर्ट में टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी के हवाले से कहा गया है कि 2019 में विभिन्न बैंकों में सावधि जमा के रूप में निवेश 13,025 करोड़ था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है. यानी तीन साल में इसमें 2,900 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

यहां से होती है मंदिर की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर की संपत्ति में पूरे भारत में 7,123 एकड़ में फैली 960 संपत्तियां (Tirupati Temple Assets) भी शामिल हैं. TTD की ओर से कहा गया है कि विभिन्न बैंकों में नकद और सोने की जमा राशि में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाती है. मंदिर द्वारा की जाने वाली आय भक्तों, व्यवसायों और संस्थानों द्वारा दिए गए दान से आती है. इसके साथ ही ट्रस्ट ने भक्तों से अनुरोध है कि वे इस तरह के किसी भी तरह के झूठे प्रचार पर कतई भरोसा न करें. 

TTD की बैंकों में जमा बड़ी रकम 

बैंक का नाम 30 जून 2019 को जमा 30 सितंबर 2022 को जमा
SBI 10.20 करोड़ रुपये 5,358.11 करोड़ रुपये
Union Bank Of India 288.19 करोड़ रुपये 1694.25 करोड़ रुपये
Bank Of Baroda 1956.53 करोड़ रुपये 1839.36 करोड़ रुपये
Canera Bank 4913.73 करोड़ रुपये 1351 करोड़ रुपये
Axis Bank 151.59 करोड़ रुपये 1006.20 करोड़ रुपये
HDFC Limited 1253.68 करोड़ रुपये 2122.85 करोड़ रुपये
PNB 00.0 करोड़ रुपये 660.43 करोड़ रुपये

 

Advertisement
Advertisement