scorecardresearch
 

Tata के इस शेयर का कमाल, रेखा झुनझुनवाला ने मिनटों में कमाए 500 करोड़ रुपये

Rekha Jhunjhunwala Net Worth Rise : टाइटन के शेयरों में ये जोरदार तेजी दरअसल, कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की नतीजों के बाद आई है. कंपनी ने पहली तिमाही में 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का जिक्र किया है.

Advertisement
X
टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की 5.29 फीसदी हिस्सेदारी
टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की 5.29 फीसदी हिस्सेदारी

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन (Titan) का मल्टीबैगर शेयर अपने निवेशकों को लगातार मालामाल कर रहा है. शुक्रवार को इस शेयर ने करीब 3 फीसदी उछाल भरते हुए अपना 52-वीक का हाई लेवल छुआ, खबर लिखे जाने तक ये 3,211.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. इस स्टॉक में आई जोरदार तेजी के चलते दिवंगत इन्वेस्टर राकेश झुनझुवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पोर्टफोलियो संभाल रहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को कुछ ही मिनटों में करीब 500 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. 

Advertisement

राकेश झुनझुवाला का फेवरेट स्टॉक
शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान Tata Group की कंपनी टाइटन के शेयर में आई तेजी से एक बार फिर झुनझुनवाला फैमिली की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है. महज कुछ ही मिनटों में कंपनी में बड़ी शेयर होल्डिंग रखने वाली रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 494 करोड़ रुपये बढ़ गई. बता दें Titan Stock दिवंगत निवेशक औऱ शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर रहा है. शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर उन्हें ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने में भी टाटा की इस कंपनी के स्टॉक का अहम रोल रहा. राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त 2022 को हो गई था.

रेखा झुनझुनवाला के पास इतनी शेयरहोल्डिंग
शेयर होल्डिंग की बात करें तो रेखा झुनझुवाला के पास Titan कंपनी के 4,69,45,970 शेयर हैं. इस हिसाब से देखें तो कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.29 फीसदी हो जाती है. ऐसे में इस शेयर की कीमत में आए उछाल के साथ-साथ झुनझुनवाला की संपत्ति भी बढ़ी. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज की मानें तो टाइटन कंपनी के लिए कमाई में वृद्धि की संभावना मजबूत बनी हुई है. इसके साथ ही इस Buy Rating देते हुए Titan Share के लिए 3,325 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया गया है. 

Advertisement

टाइटन स्टॉक में तेजी का कारण
Titan के शेयरों में ये जोरदार तेजी दरअसल, कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की नतीजों को देखते हुए आई है. कंपनी ने पहली तिमाही में 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का जिक्र किया है. टाइटन घड़ी से लेकर ज्वैलरी सेक्टर में दबदबा रखती है. जून तिमाही में कंपनी की ज्वैलरी बिजनेस में 21 फीसदी, जबकि घड़ी और वियरेबल्स डिवीजन में सालाना 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. इसके अलावा Eyecare डिवीजन में ये आंकड़ा 10 फीसदी और इमर्जिंग बिजनेस, फ्रेगरेंसेज और फैशन एक्सेसरीज में 11 फीसदी दर्ज की गई है. 

निवेशकों को करा रहा ताबड़तोड़ कमाई
टाटा की कंपनी के इस स्टॉक की परफॉर्मेंस पर गौर करें तो ये लगातार अपने निवेशकों को कमाई करना रहा है. बीते लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक के तो कहने ही क्या. शेयर की चाल को देखें तो 1 जनवरी 1999 को टाइटन के शेयर की कीमत महज 4.27 रुपये थे. इस लिहाज से इसमें 74,326.23 फीसदी की ग्रोथ हुई है. वहीं बीते पांच साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 278.99 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है. बीते एक साल की बात करें तो ये 50 फीसदी चढ़ा है, वहीं बीते छह महीने में इस शेयर से निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

 

Advertisement
Advertisement